सूरत: गुजरात में कोरोना संक्रमित मरीज अब बड़ी संख्या में ब्लैक फंगस इंफेक्शन का भी शिकार बन रहे हैं. कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच इस नई बीमारी ने मरीजों के साथ ही साथ स्वस्थ्य महकमा की चिंता बढ़ा दी है. म्यूकोरमाइकोसिस फंगस की चपेट में आने वाले मरीजों की हालत इतनी खराब हो जाती है कि उनको सीधा आईसीयू में भर्ती करवाना पड़ रहा है. इस बीमारी की चपेट में आने वाले ज्यादातर कोरोना को मात देने वाले मधुमेह के रोगी है. Surat 50 new black fungus cases every day
सूरत में हर दिन 50 से ज्यादा ब्लैक फंगस के मामले दर्ज
सूरत में पिछले कुछ दिनों से म्यूकोरमाइकोसिस फंगस की चपेट हर दिन 50 से ज्यादा लोग आ रहे हैं. अब तक 250 मरीजों का ऑपरेशन किया जा चुका है. जिसमें से 50 से ज्यादा मरीजों की आंख निकालनी पड़ी है. आंख निकालने के बाद ही मरीजों की जान बचाई जा सकती है. इसलिए डॉक्टरों को आंखें निकालने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. इन नई बीमारी की चपेट में एक हजार से ज्यादा लोग आ चुके हैं. लेकिन निकट भविष्य में आंकड़ा बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. Surat 50 new black fungus cases every day
बीमारी कैसे फैलती है? Surat 50 new black fungus cases every day
जानकारों की मान तो सबसे पहले साइनस में फंगल संक्रमण होता है और 2 से 4 दिनों में आंखों तक पहुंच जाता है. यह फंगल संक्रमण सबसे पहले कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोगों पर हमला करता है. उपचार के दौरान दिए गए दवा का शरीर पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. यदि रोगी को मधुमेह है तो उसे यह नई बीमारी होने की सबसे अधिक संभावना है. सिर में असहनीय दर्द, आंखों की लाली, आंखों में पानी आना और आंखों की गति कम होने जैसे लक्षण दिखने पर फौरन डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए. Surat 50 new black fungus cases every day
सूरत सिविल अस्पताल में इन दिनों म्यूकोरमाइकोसिस फंगस की चपेट में आने वाले 25 रोगियों का इलाज चल रहा है. कल तीन रोगियों का सफल ऑपरेशन किया गया था. इनका स्वास्थ स्थिर बताया जा रहा है. Surat 50 new black fungus cases every day
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-tuition-class-seal/