Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: कोरोना की चपेट में आए श्रीजी लोचा शॉप के 6 कारीगर

सूरत: कोरोना की चपेट में आए श्रीजी लोचा शॉप के 6 कारीगर

0
743

सूरत: गुजरात में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अहमदाबाद के बाद अब डायमंड सिटी सूरत में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

ऐसे में जानकारी मिल रही है कि सूरत के सिटीलाइट इलाके में मौजूद श्रीजी लोचा शॉप के 6 कारीगर कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

माना जा रहा है कि ये दुकान काफी ज्यादा मशहूर है जिसकी वजह से लोगों की काफी ज्यादा भीड़ लगती है.

कई ग्राहक बन सकते हैं कोरोना का शिकार 

बीते कुछ दिनों से ना जाने कितने लोग यहां लोचा का स्वाद चखने आए है. इसलिए माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमित कारीगरों के संपर्क में ग्राहक भी आए होंगे.

मिल रही जानकारी के अनुसार अठवा इलाके में रहने वाले एक कोरोना पॉजिटिव मरीज से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह कुछ दिनो पहले श्रीजी लोचा दुकान पर गया था.

जानकारी मिलने के बाद सूरत मनपा की टीम दुकान पर पहुंची और कारीगरों का रैपिड टेस्ट कराया जिसमें 6 कारीगर पॉजिटिव पाए गए.

यह भी पढ़ें: गुजरात में अगले पांच दिनों तक भारी से अतिभारी बारिश का पूर्वानुमान

दुकान को किया गया सील 

श्रीजी लोचा शॉप के 6 कारीगरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सूरत मनपा हरकत में आ गई है. फिलहाल दुकान को सील कर दिया गया है और बीते कुछ दिनों से यहां आने जाने वाले लोगों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

गुजरात में बढ़ा कोरोना का खतरा

गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामले तो एक हजार से 1100 के आस-पास आ रहे हैं लेकिन रोज होने वाली मौतों में अस्थितरता देखने को मिल रही है. इसकी वजह से राज्य सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है.

गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1126 मामले सामने आए हैं. इससे संक्रमितों की कुल संख्या 80,942 तक पहुंच गई. वहीं इस महामारी के कारण राज्य में 20 और मौतें देखने को मिली हैं.

मंगलवार को रोज होने वाली मौतों का आंकड़ा 15 था लेकिन आज फिर इसमें बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 2822 तक पहुंच गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-universitys-offline-examinations-will-begin-on-september-3/