Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना की तीसरी लहर का बढ़ा खतरा, सूरत में 9 माह की बच्ची संक्रमित

कोरोना की तीसरी लहर का बढ़ा खतरा, सूरत में 9 माह की बच्ची संक्रमित

0
1355

सूरत: कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक भी लोगों को डरा रही है. माना जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर में बड़ी संख्या में बच्चे इसकी चपेट में आ सकते हैं. जानकारों के मुताबिक हम तीसरी लहर के पहले चरण में हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि सूरत में नौ माह की एक बच्ची कोरोना से संक्रमित पाई गई है.

सूरत के पांडेसरा इलाके में रहने वाली नौ माह की बच्ची को डायरिया-उल्टी और बुखार था. जिसके बाद परिवार ने बच्ची का कोरोना टेस्ट करवाया. कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बच्ची को फौरन सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. Surat 9 month baby corona infected

सूरत में नौ महीने की बच्ची कोरोना की चपेट में आने की खबर सामने आने के बाद गुजरात स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है. संक्रमित बच्ची के घर के आसपास रहने वाले लोगों ने भी टेस्टिंग शुरू करा दी है. Surat 9 month baby corona infected

देश में कोरोना की स्थिति

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 43 हजार 509 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 640 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 15 लाख 28 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 22 हजार 662 हो गई है. Surat 9 month baby corona infected

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-ats-drugs-mafia-arrested/