Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: AAP ने पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से बटुक वाडदोरिया को किया निलंबित

सूरत: AAP ने पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से बटुक वाडदोरिया को किया निलंबित

0
1022

सूरत: बटुक वाडदोरिया बीजेपी में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार वह जल्द भाजपा में शामिल हो जाएंगे. आम आदमी पार्टी ने सूरत जिला अध्यक्ष बटुक वाडदोरिया को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निलंबित कर दिया गया था. कल ही उनको सभी पदों से निलंबित कर दिया गया था. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि वह भाजपा का दामन थाम सकते हैं.

आम आदमी पार्टी ने किया था सस्पेंड

आम आदमी पार्टी ने सूरत जिला अध्यक्ष बटुक भाई वाडदोरिया को तमाम पदों से सस्पेंड कर दिया है. वाडदोरिया पर आरोप लगा था कि वह पार्टी के खिलाफ पार्टी के अन्य पदाधिकारियों को उकसा रहे थे. इतना ही नहीं यह पाया गया कि वह लंबे समय से गुप्त रूप से भाजपा का समर्थन और मदद कर रहे थे. मामला सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी ने उनको निलंबित कर दिया है.

आम आदमी पार्टी ने बटुक को उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से सूरत जिलाध्यक्ष पद से निलंबित कर दिया गया है. इतना ही नहीं तत्काल प्रभाव से पार्टी के प्राथमिक सदस्य के पद से भी हटा दिया गया है. अब जानकारी सामने आ रही है कि वह जल्द भाजपा का दामन थाम सकते हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-lustful-neighbor-arrested/