Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत में अंबानी स्कूल के पास बेकाबू कार ने लड़की को रौंदा, मौत

सूरत में अंबानी स्कूल के पास बेकाबू कार ने लड़की को रौंदा, मौत

0
666

Surat Accident News: सूरत में शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे में एक लड़की की मौत हो गई. शहर के जेएच अंबानी स्कूल के पास देर रात एक बेकाबू लग्जरी कार ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी. कार की चपेट में दो स्कूटी चालकों को ले लिया जिसमें से एक एक्टिवा सवार युवती की मौत हो गई. Surat Accident News

इस हादसे में एक युवक को भी गंभीर चोटें आई हैं. उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. उधर सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. कार चालक शराब के नशे में होने की आशंका जताई जा रही है. Surat Accident News

यह भी पढ़ें: मिसाइल हमला झेलने वाला इजरायली जहाज पहुंचा गुजरात

पुलिस के मुताबिक, वेसू चार रास्ता के पास स्थित जेएच अंबानी स्कूल के करीब शुक्रवार रात नौ बजे एक कार ने दो एक्टिवा वाहन चालकों को टक्कर मार दी. हादसे में एक एक्टिवा पर सवार युवती की मौत हो गई. मृतक लड़की का नाम उर्वशी बताया जा रहा है जिसके सिर में गंभीर चोट आईं. Surat Accident News

पुलिस कर रही है जांच

स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस की पीसीआर वेन मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया. इस घटना का लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. कार चालक का नाम अतुल बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक कार चालक ने नशे में धुत्त होकर तीन वाहनों को टक्कर मारी. उधर पुलिस ने पूछताछ कर मामला दर्ज कर लिया है और आगे कार्रवाई शुरू कर दी है. Surat Accident News

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें