Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: पाटीदार नेता अल्पेश कथीरिया एट्रोसिटी मामले में गिरफ्तार

सूरत: पाटीदार नेता अल्पेश कथीरिया एट्रोसिटी मामले में गिरफ्तार

0
1043

सूरत: कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल के साथी और पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक अल्पेश कथीरिया की परेशानी एक बार फिर से बढ़ गई है. Surat Alpesh Kathiria arrested

कथीरिया को सूरत एसओजी ने कल देर रात एट्रोसिटी के मामले में गिरफ्तार किया है. अल्पेश कथीरिया को सूरत नगर निगम चुनाव के दौरान हुई बीटीपी कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

मामले के बाद कामरेज पुलिस ने अल्पेश कथीरिया के खिलाफ एट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज किया गया था. Surat Alpesh Kathiria arrested

सूरत नगर निगम चुनाव के दौरान की थी मारपीट

मिल रही जानकारी के अनुसार सूरत नगर निगम चुनाव के दौरान वेलंजा प्राइमरी स्कूल में मतदान प्रक्रिया चल रही थी. Surat Alpesh Kathiria arrested

जहां बीटीपी कार्यकर्ता अपनी मारुति वैन में सड़क के किनारे बैठकर पर्चियां बांट रहे थे.

बीटीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ जातिवादी शब्दों का किया था इस्तेमाल Surat Alpesh Kathiria arrested

इसी दौरान पास नेता अल्पेश कथीरिया के नेतृत्व में लगभग 150 से 200 लोग “जय सरदार, जय पाटीदार” टोपी पहनकर बाइक और कारों से आए और बीटीपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट शुरू कर दी.

इस दौरान पास कार्यकर्ताओं ने बीटीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ जातिवादी शब्दों का भी इस्तेमाल किया था.

अल्पेश कथीरिया के नेतृत्व में आने वाली भीड़ ने बीटीपी कार्यकर्ताओं को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी थी. Surat Alpesh Kathiria arrested

इस मामले को लेकर अल्पेश कथीरिया और अन्य के खिलाफ बीटीपी कार्यकर्ता जय किशन वसावा ने एट्रोसिटी का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने कथीरिया के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश कर रही थी.

गौरतलब है कि इससे पहले अल्पेश कथीरिया कोरोना महामारी के दौरान जन्मदिन की पार्टी का आयोजन करने का मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. Surat Alpesh Kathiria arrested

जिसमें अल्पेश और उनके साथी कोरोना दिशानिर्देशों की धज्जियां उड़ाकर एक फार्महाउस में फिल्मी गानों पर झूमते और गरबा खेलते नजर आए थे.  Surat Alpesh Kathiria arrested

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-educational-institute-corona-explosion/