Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: BJP उम्मीदवार जे.वी. काकडिया के कार्यक्रम में अंडा फेंकने पर मचा हंगामा

सूरत: BJP उम्मीदवार जे.वी. काकडिया के कार्यक्रम में अंडा फेंकने पर मचा हंगामा

0
918
  • गुजरात में 8 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव
  • उपचुनाव से पहले दोनों पार्टियां दिखा रही हैं अपना दम-खम
  • सूरत में भाजपा उम्मीदवार के कार्यक्रम में फेंका गया अंडा

सूरत: गुजरात विधानसभा उपचुनाव के लिए दोनों दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. अगर सौराष्ट्र में चुनाव होता है तो इसका असर सूरत में दिखाई देता है.

हाल ही में घोषित आठ विधानसभा उपचुनावों में से जो सीट सौराष्ट्र की हैं उनके उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिए सूरत आए थे.

इसी बीच धारी के बीजेपी उम्मीदवार जे.वी. काकडिया के कार्यक्रम में अंडा फेंककर हंगामा मचाने की कोशिश की गई.

सूरत में भाजपा उम्मीदवार के कार्यक्रम में फेंका गया अंडा

बीजेपी द्वारा धारी उम्मीदवार जे.वी. काकडिया के समर्थन में सूरत के योगीचोक में विजय विश्वास सम्मेलन नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान कुछ अजनबियों ने ग्राउंड में अंडा फेंक दिया. चालू कार्यक्रम में अंडा फेंकने के बाद अनजान लोग मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: राजकोट में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, स्थानिक मनपा दफ्तर का करेंगे घेराव

मामले की जांच के लिए पुलिस को भी निर्देश दिया गया है. पुलिस ने अभी तक मामले को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं की है. महत्वपूर्ण है कि यह पहली बार नहीं है कि भाजपा नेता के कार्यक्रम में कोई विवाद हुआ है.

यह इलाका पाटीदारों और पास आंदोलन का गढ़ माना जाता है और इस तरह की घटनाएं अतीत में भी कई बार घटित हो चुकी हैं.

भाजपा नेताओं की मौजूदगी में फेंका गया अंडा

धारी-बगसरा-खांबा विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए आने वाले पूर्व कांग्रेसी विधायक और मौजूदा भाजपा उम्मीदवार जे.वी. काकडिया के निर्वाचन क्षेत्र के लोग सूरत में वराछा, योगिचोक, सिमाडा में बड़ी संख्या में रहते हैं.

ऐसे में रविवार को भाजपा की ओर से विजय विश्वास सम्मेलन का आयोजन किया गया था. सूरत में कोरोना के बढ़ते आंतक के बीच होने वाली इस रैली के खिलाफ भी लोगों में गुस्से का माहौल देखने को मिल रहा है.

वहीं कांग्रेस से गद्दारी कर भाजपा का दामन थामने वाले काकडिया का पहले से ही लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-bjp-mla-news/