Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: बीजेपी उम्मीदवार की शराब पीते हुए फोटो वायरल, चढ़ा सियासी पारा

सूरत: बीजेपी उम्मीदवार की शराब पीते हुए फोटो वायरल, चढ़ा सियासी पारा

0
1359

सूरत: सूरत नगर निगम चुनाव के लिए बमुश्किल गिनती के घंटे बचे हैं, चुनाव में कामयाबी हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दल कड़ी मेहनत कर रहे हैं. Surat BJP candidate Somnath Marathe photo viral

इतना ही नहीं राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं. इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नवसारी के सांसद सीआर पाटिल के निजी और विश्वासपात्र पूर्व नगरसेवक और वर्तमान प्रत्याशी सोमनाथ मराठे की शराब पीते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. Surat BJP candidate Somnath Marathe photo viral

हालांकि सोमनाथ मराठे कह रहे हैं कि यह फोटो नकली है.

सोशल मीडिया पर भाजपा प्रत्याशी की फोटो वायरल  Surat BJP candidate Somnath Marathe photo viral

सूरत नगर निगम के वार्ड नंबर 24 में भाजपा प्रत्याशी सोमनाथ मराठे की यह तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. Surat BJP candidate Somnath Marathe photo viral

चुनाव से पहले वायरल तस्वीरों से भाजपा सकते में है क्योंकि सोमनाथ मराठे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और नवसारी सांसद सीआर पाटिल के विश्वासपात्र आदमियों में से एक हैं.

चुनाव से ठीक पहले उनकी ऐसी फोटो वायरल होने पर उन्हें पार्टी को जवाब देना पड़ सकता है.

सोमनाथ मराठे ने विरोधियों पर बदनाम करने का लगाया आरोप  Surat BJP candidate Somnath Marathe photo viral

शराब पीते हुए फोटो सामने आने के बाद सोमनाथ मराठे का कहना है कि यह फोटो एडिटिंग के जरिए बनाया गया है. वह कभी भी ऐसी शराबी पार्टी में भाग नहीं लिया.

उन्होंने आरोप लगाया कि यह फोटो उनके प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विलास पाटिल ने वायरल किया है. Surat BJP candidate Somnath Marathe photo viral

फोटो में कहीं भी नहीं दिख रहा कि मैं शराब की पार्टी के लिए बैठा हूं. विरोधी मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं.

दूसरी ओर विलास पाटिल का दावा है कि फोटो ओरिजनल है. यह तस्वीर उस समय क्लिक की गई है जब सोमनाथ मराठे शराब की पार्टी कर रहे थे.

अगर सोमनाथ मराठे को लगता है कि यह तस्वीर एडिटिंग द्वारा बनाई गई है तो वे तस्वीर को सत्यापन के लिए एफएसएल को भेज सकते हैं. Surat BJP candidate Somnath Marathe photo viral

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-municipal-corporation-election/