Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: BJP नेता की बेटी की शादी में कोरोना नियमों का उल्लंघन, स्थानीय PSI निलंबित

सूरत: BJP नेता की बेटी की शादी में कोरोना नियमों का उल्लंघन, स्थानीय PSI निलंबित

0
685

सूरत: अहमदाबाद सहित पूरे गुजरात में कोरोना वायरस के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. कोरोना पर काबू पाने के लिए दिशानिर्देश को सख्ती से पालन करवाया जा रहा है.

इतना ही नहीं नाइट कर्फ्यू के टाइम को भी बढ़ा दिया गया है. बावजूद इसके लोग लापरवाही करते हुए नजर आ रहे हैं. Surat BJP leader Corona rules violation

नया मामला सामने आया है सूरत से जहां एक भाजपा नेता की बेटी की शादी समारोह में जमकर कोरोना दिशानिर्देशों की धज्जियां उड़ाई गई.

कोरोना नियमों का उल्लंघन

मिल रही जानकारी के अनुसार मांगरोण के वेराकुई में होली फणिया में भाजपा नेता इदरीश मलेक ने अपनी बेटी की शादी में भारी भीड़ जमा की थी. Surat BJP leader Corona rules violation

शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग डीजे नाइट में एकत्र हुए और संगीत की ताल पर कोरोना दिशानिर्देशों को नजरअंदाज करते हुए ताल से ताल मिलाते हुए नजर आए.

वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उठाया कदम  Surat BJP leader Corona rules violation

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिला पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया. पुलिस ने शादी के आयोजक के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने और स्थानीय पीएसआई और कांस्टेबल को नियमों का पालन करवाने में निष्फलता की वजह से निलंबित कर दिया है. Surat BJP leader Corona rules violation

गौरतलब है कि सूरत में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.

कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही वृद्धि के बाद ऐसी अफवाह उड़ रही थी कि सूरत में एक बार फिर से लॉकडाउन लग सकता है. Surat BJP leader Corona rules violation

इस अफवाह की वजह से प्रवासी मजदूरों में खौफ का माहौल पैदा हो गया है. जिसके बाद मजदूर सूरत से पलायन कर रहे हैं.

बावजूद इसके हर दिन लोगों कोरोना दिशानिर्जेशों का पालन करने में लापरवाही दिखा रहे हैं. Surat BJP leader Corona rules violation

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-rupani-shocking-statement/