Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत में भाजपा कार्यालय का घेराव, उड़ीसा समाज के लोगों ने किया हंगामा

सूरत में भाजपा कार्यालय का घेराव, उड़ीसा समाज के लोगों ने किया हंगामा

0
1136

सूरत: गुजरात भाजपा ने कल नई गाइडलाइन के तहत स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर 6 नगर निगमों के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. Surat BJP office protest

पार्टी के ऐलान के साथ ही विवाद शुरू हो गया है. अहमदाबाद, जमानगर के बाद सूरत में भी विरोध शुरू हो गया है. Surat BJP office protest

सूरत में उड़ीसा समुदाय के लोगों ने टिकट न मिलने पर भाजपा कार्यालय का घेराव किया. भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए कार्यालय के बाहर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है.

सूरत के वार्ड नंबर 26 अंदरूनी लड़ाई शुरू Surat BJP office protest

सूरत के वार्ड नंबर 26 में सालों से काम कर रहे कार्यकर्ताओं की अनदेखी से कार्यकर्ता भाजपा से नाराज हो गए हैं. भाजपा के विभिन्न पदों से 100 से अधिक लोगों ने इस्तीफा दे दिया है.

उड़ीसा समुदाय से जुड़े लोग धरने पर बैठ गए और भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.

सूरत की 120 सीटों में से किसी भी सीट पर ओड़ीसा समाज का कोई उम्मीदवार नहीं उतारे जाने पर नाराजगी का माहौल देखने को मिल रहा है. Surat BJP office protest

आयातित उम्मीदवारों का विरोध

सूरत में भारतीय जनता पार्टी ने आयातित उम्मीदवारों को टिकट देने की वजह से चौतरफा विरोध शुरू हो गया है.

सूरत में भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद मामला गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल तक पहुंच गया है. सरथाणा वार्ड में भाजपा उम्मीदवार घोषित होने के बाद कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

कार्यकर्ताओं ने विधायक के कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान विधायक विधि झालावाड़िया ने कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश की. Surat BJP office protest

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-high-court-pm-modi/