सूरतः सूरत में मासूम बच्चे पर अमानवीय अत्याचार की घटना सामने आने के बाद निंदा की जा रही है. अब इस मामले में रांदेर पुलिस आरोपी केयरटेकर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. पुलिस आरोपी कोमल को गिरफ्तार कर लिया गया है और महिला आरोपी को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया है. जबकि मासूम निर्वाण का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सूरत के रांदेर में एक निर्दयी केयरटेकर 8 महीने के बच्चे के साथ निर्दयता का मामला सामने आया है. केयरटेकर ने बार-बार बच्चे को बेड से फेंक रही थी जिसकी वजह से मासूम का ब्रेन हेमरेज हो गया. इतना ही नहीं कान नोचने के बाद 4 से 5 बार बेड ने नीचे फेंक दिया. जिसके बाद बच्चा बेहोश हो गया. उसके बाद केयरटेकर ने बच्चे के माता-पिता को इसकी जानकारी दी. माता-पिता बच्चे को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए, जहां सिर में चोट के कारण उसे ब्रेन हेमरेज होने का पता चला. बच्चे का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर केयरटेकर द्वारा एक बच्चे को 5 मिनट तक लगातार प्रताड़ित करने वाला फुटेज मिला. बच्चा लगातार रो रहा था, लेकिन केयरटेकर को उस पर तरस नहीं आया. मिल रही जानकारी के अनुसार सूरत के रांदेर पालनपुर पाटिया हिमगिरी सोसायटी की शिक्षिका के 8 महीने के दो जुडवां बच्चों की देखभाल के लिए रखी केयरटेकर ने अपना व्यक्तिगत गुस्सा बच्चे पर निकाला था.
वीडियो हाथ लगने के बाद पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर केयरटेकर कोमल रवि चांडलकर पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. गौरतलब है कि शिक्षक दंपत्ति ने बच्चे की देखभाल के लिए केयरटेकर रखा था.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/polluted-city-list-ahmedabad-first/