Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: आदर्श बाजार के सामने सिटी बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत

सूरत: आदर्श बाजार के सामने सिटी बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत

0
2347

सूरत: सोमवार की सुबह रिंग रोड स्थित आदर्श बाजार के सामने तेज रफ्तार से दौड़ रही सिटी बस के चालक ने बाइक पर सवार तीन लोगों को टक्कर मार दिया था. इस हादसे में मानदरवाजा के युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो अन्य युवकों को मामूली चोटें आई हैं.

मानदरवाजा के हीरामनी चॉल निवासी किशन पटेल कतरगाम में एक हीरा कारखाने में जौहरी के रूप में कार्यरत था. सोमवार की सुबह किशन अपने छोटे भाई रवि पटेल के साथ अपने दोस्त मेहुल पटेल की बाइक से हर दिन की तरह काम पर जा रहा था. तभी पीछे से तेज रफ्तार सिटी बस के चालक ने रिंग रोड स्थित आदर्श मार्केट के सामने बाइक सवार मेहुल, रवि और किशन को टक्कर मार दी. जिसमें पीछे बैठा किशन बस के नीचे कुचल गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक सवार मेहुल और रवि घायल हो गए.

मृतक किशन के परिजनों ने बताया कि किशन की दस माह पहले शादी हुई थी. उसकी पत्नी गर्भवती है. किशन के असामयिक निधन से परिवार शोक में डूब गया है. घटना के बाद बस चालक फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही सलाबतपुरा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sanjay-raut-court-august-22-judicial-custody/