Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: कोरोना मृतकों की संख्या छुपा रही सरकार, बताई 14 और 75 का हुआ अंतिम संस्कार

सूरत: कोरोना मृतकों की संख्या छुपा रही सरकार, बताई 14 और 75 का हुआ अंतिम संस्कार

0
1328

सूरत: गुजरात के औद्योगिक शहर सूरत में कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा मौत दर्ज की जा रही है. Surat Corona dead figure correct

कोरोना की वजह से सूरत में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि श्मसान में शव के अंतिम संस्कार के लिए टोकन लेना पड़ता है. टोकन में संख्या के अनुसार अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

कुछ जगहों पर श्मसान में अंतिम संस्कार के लिए लोगों को 10 घंटे तक इंतजार भी करना पड़ रहा है. Surat Corona dead figure correct

पिछले कुछ दिनों में कोविड नामित अस्पतालों में लगभग 75 से 90 रोगियों की मृत्यु हो गई है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन केवल 8 से 10 कोरोना मृतकों की संख्या दिखाई जा रही है.

कोरोना मृतकों का सही आंकड़ा छिपाने का आरोप Surat Corona dead figure correct

सूरत में राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की जा रही है. जिला प्रशासन पर आरोप लगाया जा रहा है कि मौत का सही आंकड़ा छिपाया जा रहा.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से सिर्फ 14 लोगों की मौत दर्ज की गई है. लेकिन हकीकत यह है कि स्मीमेर और सूरत सिविल अस्पताल में 75 लोगों की मौत हुई है. Surat Corona dead figure correct

क्योंकि शहर के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद श्मसान गृह में 75 शवों का कोविड के दिशानिर्देशों के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया है.

सरकारी रजिस्टर में 14 की मौत 75 का अंतिम संस्कार Surat Corona dead figure correct

सूरत के उमरा श्मसान में अंतिम संस्कार के लिए शवों की लाइन लगी हुई है. लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार लाशों को दफनाने के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है.

यह डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हमें ऐसी स्थिति को रोकने के लिए कोरोना के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा. Surat Corona dead figure correct

गुरुवार को वायरल होने वाले वीडिया में साफ दिखाई दे रहा है कि 15 से ज्यादा लोग प्रतीक्षा कर रहे हैं. वीडियो में टोकन नंबर -40 देते हुए सुना जा सकता है.

कुछ दिनों पहले वराछा के अश्विनकुमार श्मशान का एक वीडियो भी वायरल हुआ था.

दूसरी ओर नगर निगम पर आरोप लगाया जा रहा है कि प्रशासन कोरोना से सही मौत का आंकड़ा छिपा रही है.

कोविड नामित सिविल और स्मीमेर अस्पताल में हर दिन लगभग 60 से 75 लोगों की मौत दर्ज की जा रही है. प्रशासन इन आंकड़ों को छिपाने के लिए मौत किसी अन्य वजह से होना दिखा रही है.

जहां एक तरफ अस्पतालों से सही आंकड़ा नहीं मिल रहा वहीं दूसरी तरफ इन मृतकों का कोरोना दिशानिर्देश के अनुसार अंतिम संस्कार किया जा रहा है. Surat Corona dead figure correct

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-teacher-responsibility-cremation-home/