Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: बाहरी लोगों के आने से कोरोना के दैनिक मामलों में वृद्धि, हरकत में स्वास्थ्य महकमा

सूरत: बाहरी लोगों के आने से कोरोना के दैनिक मामलों में वृद्धि, हरकत में स्वास्थ्य महकमा

0
1297

सूरत: शहर में कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. मिल रही जानकारी के अनुसार बाहरी लोगों के वापस आने से कोरोना के दैनिक मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है.

बाहर से आने वाले लोग कोरोना परीक्षण को लेकर लापरवाही दिखा रहे हैं. जिसकी वजह से अन्य लोग भी संक्रमित हो रहे हैं. Surat Corona fast in daily affairs

सूरत कोरोना के दैनिक मामलों में वृद्धि

पिछले एक सप्ताह से सूरत शहर में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. Surat Corona fast in daily affairs

अन्य राज्यों से वापस आने वाले या फिर सूरत में रहने वाले लोग यात्रा पर गए थे उनकी वापसी के बाद सूरत के दैनिक मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है.

ऐसे लोग शहर में वापस आने के बाद कोरोना दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रहे या फिर लापरवाही दिखा रहे हैं. Surat Corona fast in daily affairs

बाहरी लोगों के आने से बढ़ा खतरा

शनिवार को शहर के अठवा जोन में दुबई से 3, मुंबई से 3, राजस्थान से 2, गोवा से 1, वडोदरा से 1 और साणंगपुर से 1 वापस आने वाले यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जबकि रांदेर ज़ोन में मुंबई से लौटने वाले 1 व्यक्ति, अहमदाबाद के 2 व्यक्ति, सुरेंद्रनगर, गिर-सोमनाथ, भरूच और डकोर से सूरत लौटने वाले 1-1 लोगों की कोरोना रिपोर्ट सकारात्मक आने की जानकारी मिल रही है. Surat Corona fast in daily affairs

शनिवार को अठवा जोन में 11 और रांदेर जोन में 7 को मिलाकर 18 लोगों की कोरोना रिपोर्ट सकारात्मक आई है.

पिछले 10 दिनों में शहर ने लगभग 300 इलाकों को क्लस्टर जोन में शामिल किया गया है. इसमें ज्यादातर 90 क्लस्टर क्षेत्र सिर्फ अठवा जोन में हैं. जबकि रांदेर जोन में 54 क्लस्टर क्षेत्र हैं.

शहर में जहां एक तरफ कोरोना के दैनिक मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है वहीं दूसरी तरफ क्लस्टर इलाकों में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है. Surat Corona fast in daily affairs

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vadodara-high-profile-liquor-party/