Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: महामारी के डर से बुजुर्ग ने की आत्महत्या, टीका लेने के बाद भी शव कोरोना पॉजिटिव

सूरत: महामारी के डर से बुजुर्ग ने की आत्महत्या, टीका लेने के बाद भी शव कोरोना पॉजिटिव

0
982

सूरत: शहर के नानपुरा इलाके में रहने वाले एक बूढ़े व्यक्ति ने कोरोना संक्रमण के डर से अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. Surat Corona Fear Elder commits suicide

मृतक अपने दोस्त के साथ मंगलवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के बाद घर आया था. जिसके बाद उसने आत्महत्या कर लिया.

मृतक के रिश्तेदारों के अनुसार वह पिछले 3-4 महीनों से कोरोना संक्रमित होने के डर से मानसिक तनाव में रहते थे.

कोरोना के डर से बुजुर्ग ने की आत्महत्या Surat Corona Fear Elder commits suicide

कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के बाद वे पिछले मंगलवार को घर आए. जिसके बाद बुजुर्ग ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

हैरानी की बात यह है कि आत्महत्या के बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया जहां उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों में चिंता का माहौल पैदा हो गया है.

टीका की दोनो खुराक लेने के बाद भी शव कोरोना पॉजिटिव Surat Corona Fear Elder commits suicide

मिल रही जानकारी के अनुसार, नानपुरा निवासी 70 वर्षीय हर किशन भाई खलासी अपने दोस्त और पूर्व नगरसेवक विजय मास्टर के साथ मंगलवार को कोविड का टीका लेकर घर लौटे.

विजय मास्टर ने कहा, ” घर जाने के बाद मैंने उसे फोन किया, लेकिन उसने फोन उठाया नहीं.” Surat Corona Fear Elder commits suicide

इसलिए जब मैं उसके घर गया तब पता चला कि उसने आत्महत्या कर ली है.

मृतक के दामाद का कहना है कि पिछले 3-4 महीने से वह कोरोना संक्रमण के बीच डर के माहौल में जी रहे थे. टीका लगने के बावजूद उनके मन में यह डर था.

आत्महत्या के बाद शव का रेपिड टेस्ट हुए जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जिसके बाद कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उनके शरीर का अंतिम संस्कार किया गया है. Surat Corona Fear Elder commits suicide

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/capital-delhi-corona-explosion/