Gujarat Exclusive > गुजरात > पूरे देश में सबसे कम कोरोना पॉजिटिविटी रेट वाले शहर में सूरत शामिल, रिकवरी रेट में भी सुधार

पूरे देश में सबसे कम कोरोना पॉजिटिविटी रेट वाले शहर में सूरत शामिल, रिकवरी रेट में भी सुधार

0
831

सूरत: शहर में पिछले 24 घंटों में केवल दो मौतों की सूचना से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में सूरत दूसरे पायदान पर था. हर दिन कोरोना के 2 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हो रहे थे. लेकिन अब 300 से भी कम नए मामले दर्ज हो रहे हैं. इतना ही नहीं 90 फीसदी कोविड केयर सेंटर को भी बंद कर दिया गया है. Surat corona recovery rate increase

कम कोरोना पॉजिटिविटी रेट वाले शहर में सूरत का नाम शामिल Surat corona recovery rate increase

इस संबंध में जानकारी देते हुए सूरत निगम के आयुक्त बंछानिधि पाणि ने बताया कि सूरत में कोविड के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. पूरे देश में सबसे कम कोरोना पॉजिटिविटी रेट वाले शहर में सूरत का नाम शामिल हो गया है. सूरत की पॉजिटिविटी रेट 0.7 फीसदी और रिकवरी रेट बढ़कर 96 फीसदी हो गई है. Surat corona recovery rate increase

रिकवरी रेट बढ़कर 96 फीसदी के पार पहुंची

इससे पहले 24 घंटे में 108 एंबुलेंस के लिए 340 कॉल आती थीं, जो अब घटकर 10 से 20 हो गई हैं. दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी की वजह से कोविड अस्पातल में 90% बिस्तर खाली हो गए हैं. इतना ही नहीं एक दिन में ऑक्सीजन की खपत जो कभी 220 मीट्रिक टन थी अब घटकर 20 मीट्रिक टन हो गई है. Surat corona recovery rate increase

सूरत निगम के आयुक्त बंछानिधि पाणि ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए थे. ट्रेसिंग, टेस्टिंग और इलाज की ट्रिपल टी नीति को सार्थक बनाया है. 250 से अधिक धन्वंतरि रथ के साथ संजीवनी रथ को लगाया गया है. जिन जगहों पर कोरोना के दैनिक मामलों में वृद्धि दर्ज की गई थी वहां पर सख्ती की गई जिसकी वजह यह कामयाबी हासिल हुई है. Surat corona recovery rate increase

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-162-doctor-appointment/