Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत में कोरोना को मात देने वाले लोग बन रहे नई बीमारी का शिकार, 8 लोगों को खोनी पड़ी आंख

सूरत में कोरोना को मात देने वाले लोग बन रहे नई बीमारी का शिकार, 8 लोगों को खोनी पड़ी आंख

0
1031

सूरत: कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद एक नई बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. जिसकी वजह से समय पर इलाज नहीं करवाने पर मरीजों को अपनी आंखें निकलवानी पड़ रही है. या फिर मौत का शिकार बन रहे हैं. इस बीमारी को मिकोर माइकोसिस कहा जाता है. सूरत में 15 दिनों के भीतर 40 से अधिक ऐसे मामले सामने आए हैं. जिनमें से 8 रोगियों की जान बचाने के लिए आंख निकालनी पड़ी है. Surat corona suffers new disease infected

कोरोना को मात देने वाले लोग बन रहे नए बीमारी का शिकार Surat corona suffers new disease infected

अहमदाबाद के बाद कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला में सूरत का नाम आता है. सूरत में कोरोना संक्रमित मरीजों की बेड, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौत हो रही है. ऐसे में कोरोना को मात देने वाले लोगों को एक नई बीमारी से भी जूझना पड़ रहा है. यह बीमारी इतनी खतरनाक है कि अगर समय रहते इसका इलाज नहीं किया गया तो मरीज को अपनी आंखें खोनी पड़ सकती है है. Surat corona suffers new disease infected

दिनों में 8 लोगों को खोनी पड़ी आंख Surat corona suffers new disease infected

सूरत में 15 दिनों के भीतर 40 से अधिक मामले सामने आए हैं जिसमें 8 मरीजों को अपनी आंखें निकलवानी पड़ीं हैं. डॉक्टरों के अनुसार मिकोर माइकोसिस एक प्रकार का फंगल संक्रमण है जो नाक और आंखों से मस्तिष्क तक फैलता है और रोगी की मौत हो जाती है. शहर के किरण अस्पताल के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. संकेत शाह इस नई बीमारी के बारे में जानकारी देते हुए बताते हैं कि सबसे पहले साइनस में फंगल संक्रमण होता है और 2 से 4 दिनों में आंखों तक पहुंच जाता है. Surat corona suffers new disease infected

डॉ. संकेत शाह आगे बताते हैं कि यह फंगल संक्रमण सबसे पहले कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोगों पर हमला करता है. उपचार के दौरान दिए गए दवा का शरीर पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. यदि रोगी को मधुमेह है तो उसे यह नई बीमारी होने की सबसे अधिक संभावना है. सिर में असहनीय दर्द, आंखों की लाली, आंखों में पानी आना और आंखों की गति कम होने जैसे लक्षण दिखने पर फौरन डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए. Surat corona suffers new disease infected

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-court-order-negligence/