Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत के बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा, कई इलाकों में बस सेवा बंद

सूरत के बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा, कई इलाकों में बस सेवा बंद

0
432

Surat Corona Update: गुजरात के चार महानगरों में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है. अहमदाबाद, वडोदरा और राजकोट के अलावा सूरत में भी कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. इसको ध्यान में रखते हुए सूरत के कई इलाकों में सिटी बस सेवा रोक दी गई है. Surat Corona Update

सूरत शहर जिले में कोरोना फिर से गंभीर रूप धारण किए हुए है. सोमवार को सूरत में कोरोना वायरस के 240 मामले सामने आए थे जिसके बाद कुल मामलों में 42,716 हो गई. वहीं एक व्यक्ति की मौत के बाद इस महामारी से सूरत में जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 853 हो गई है. सूरत शहर में अठवा क्षेत्र में सबसे अधिक नए मामले सामने आए. Surat Corona Update

यह भी पढ़ें: टीका लगवाने के 2 दिन बाद कोरोना का शिकार हुए गुजरात के खेल राज्यमंत्री

सूरत जिले में टीकाकरण अभियान में तेजी आ रही है लेकिन साथ ही साथ स्कूलों और कॉलेजों में कोरोना संक्रमण भी बढ़ रहा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए सूरत नगर निगम ने चार क्षेत्रों के कुछ इलाकों में सिटी बस और बीआरटीएस बस सेवा को बंद करने का फैसला किया है. Surat Corona Update

कोरोना की अधिक घटनाओं के कारण मध्य क्षेत्र के अठवा, रांदेर, लिंबायत और अदजान, पाल, वेसू और कपड़ा बाजार क्षेत्रों में परिवहन के लिए बसों को रोकने का निर्णय लिया गया है. Surat Corona Update

नगर उपायुक्त कमलेश नाइक ने कहा कि बीआरटीएस और सिटी बस सेवा उन क्षेत्रों में नहीं चलाई जाएगी, जहां मामले अधिक हैं. इन क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बस सेवा को बंद करने का निर्णय लिया गया. Surat Corona Update

चुनाव के बाद क्रिकेट का सीजन

बता दें कि गुजरात में हाल ही में स्थानीय चुनाव हुए थे और उसके बाद इस समय भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद अब टी-20 सीरीज खेल रही है. दो टेस्ट और दो टी-20 मैचों तक 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत थी लेकिन अब जबकि कोरोना संक्रमण गंभीर स्थिति में पहुंच गया है तो अब बाकी के मैचों के लिए दर्शकों के आने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें