Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत में कोरोना वैक्सीन से साइड इफेक्ट का डर, 3 दिनों में बर्बाद हुई 180 खुराक

सूरत में कोरोना वैक्सीन से साइड इफेक्ट का डर, 3 दिनों में बर्बाद हुई 180 खुराक

0
673

सूरत: कोरोना के खिलाफ लड़ाई निर्णायक स्तर पर पहुंच गई है. घातक महामारी को हराने के लिए टीका कई महीनों की उत्सुकता के बाद पाया गया है. Surat Corona Vaccine

हालांकि व्यापक गलत धारणा और टीका के प्रति उदासीनता के कारण कई खुराक बर्बाद हो रही हैं. सूरत में टीकाकरण अभियान 3 दिनों से चल रहा है.

लेकिन वैक्सीन को लेकर फैले भ्रम की वजह से अब तक 180 खुराक खराब हो चुकी हैं.

लोगों में फैला वैक्सीन को लेकर भ्रम  Surat Corona Vaccine

टीकाकरण केंद्रों पर समय से न पहुंचने के कारण 180 खुराक बर्बाद हो गई है. जबकि टीकाकरण के लिए निर्धारित किए गए लोगों को मैसेज भेजा जा रहा है.

बावजूद इसके लोग तय वक्त पर टीकाकरण केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे हैं. इसलिए खुल गए डोज बर्बाद हो रहे हैं.

सूरत में 3 दिनों में बर्बाद हुई 180 खुराक Surat Corona Vaccine

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण अभियान की शुरुआत में अपने संबोधन में कहा कि टीके की एक भी बूंद बर्बाद नहीं होनी चाहिए. इसलिए हमें भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी.

ताकि टीका का अधिक से अधिक लोगों के काम आ सके. Surat Corona Vaccine

गौरतलब है कि शहर में टीकाकरण के पहले दिन 16 जनवरी को 43खुराक, 19 जनवरी को 63 खुराक और 21 जनवरी को 74 खुराक खराब हो गई थी.

अब राज्य के विभिन्न हिस्सों से वैक्सीन की खुराक बर्बाद होने की जानकारी सामने आ रही है.लोग संदेश भेजने के बावजूद टीका लगवाने से बच रहे हैं. इसका मुख्य कारण साइड इफेक्ट का डर है.

हालांकि चिकित्सा विशेषज्ञों ने पहले ही कह दिया है कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है. Surat Corona Vaccine

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bank-locker-news/