Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: इंजेक्शन, ऑक्सीजन और अंतिम संस्कार के बाद डेथ सर्टिफिकेट के लिए लगी लाइन

सूरत: इंजेक्शन, ऑक्सीजन और अंतिम संस्कार के बाद डेथ सर्टिफिकेट के लिए लगी लाइन

0
1091

सूरत: गुजरात में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है हर दिन दैनिक मामलों में एक हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हो रहे हैं. Surat Death Certificate Line

कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार की ओर से लगातार कोशिशें की जा रही हैं. बावजूद इसके दैनिक मामलों में कमी दर्ज नहीं की जा रही है.

कोरोना की वजह से डायमंड सिटी सूरत की स्थिति गुजरते दिन के साथ खराब होती जा रही है. Surat Death Certificate Line

सूरत में कोरोना की गंभीर स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब शहर में कोरोना से मरने वाले लोगों के रिश्तेदारों को डेथ सर्टिफिकेट के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है.

अब लगी डेथ सर्टिफिकेट के लिए लाइन

मिल रही जानकारी के अनुसार, सूरत में कोरोना की दूसरी लहर की वजह से मृतकों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है. Surat Death Certificate Line

सरकारी रजिस्टर में दर्ज मौतों की संख्या और कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार श्मशान में किए गए अंतिम संस्कार की संख्या में भारी अंतर दिखाई दे रहा है.

मौत का आंकड़ा बढ़ने पर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए लोगों को वोटिंग में लगना पड़ रहा है. लेकिन अब मृतकों के रिश्तेदारों को डेथ सर्टिफिकेट की लंबी लाइनें लगी हुई नजर आ रही है.

एम्बुलेंस भी समय पर नहीं मिलती Surat Death Certificate Line

कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि की वजह से 108 आपातकालीन सेवा एम्बुलेंस के लिए 24 घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है. Surat Death Certificate Line

स्थिति तो ऐसी हो गई है कि जब तक एम्बुलेंस आती है. तब मरीज को एम्बुलेंस की नहीं बल्कि शव वाहिनी पर ले जाने की नौबत आ जाती है.

राज्य में हो रही मौतों ने गुजरात मॉडल की हवा निकाल दी है. गुजरात असहाय, अनाथ और बेसहारा हो गया है. जिसकी वजह से कोरोना संक्रमित भगवान के भरोसा पर जी रहे हैं.

सरकार मरने वालों की संख्या को छिपा रही है Surat Death Certificate Line

गुजरात के ज्यादातर अस्पताल हाउसफुल हो चुके हैं. अगर मरीज को बेड मिल भी जाए तो वेंटीलेटर और ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है. अहमदाबाद- सूरत के बाद राजकोट की स्थिति खराब होती जा रही है.

अगर सरकार समय पर मरीजों को उचित सुविधा नहीं देगी, तो मौत का आंकड़ा आसमान को पहुंच जाएगा.

सरकारी आंकड़ा और श्मसान गृह में होने वाला अंतिम संस्कार के आंकड़े में काफी अंतर देखा जा रहा है. Surat Death Certificate Line

कोरोना मरीजों के रिश्तेदारों को इंजेक्शन, ऑक्सीजन और अंतिम संस्कार के बाद डेथ सर्टिफिकेट के लिए लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-dcga-warning/