Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: एक्सपायरी डेट खाद्य तेल बिक्री घोटाले का भंडाफोड़, बिहार से जुड़ा है तार

सूरत: एक्सपायरी डेट खाद्य तेल बिक्री घोटाले का भंडाफोड़, बिहार से जुड़ा है तार

0
1295

सूरत: गुजरात में पिछले कुछ दिनों से लगातार अलग-अलग घोटाले का पर्दाफाश हो रहा है. कुछ दिन पहले राजकोट से मिलावटी दूध घोटाले का पर्दाफाश हुआ था. ऐसे में अब सूरत में लोगों के सेहत के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने सूरत के अलथान से खाद्य तेल घोटाले का पर्दाफाश किया है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक्सपायरी डेट वाला खाद्य तेल बेचा जा रहा है. इस सूचना के आधार पर खटोदरा पुलिस ने अलथान स्थित गोदाम में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई खाद्य तेल के डिब्बा बरामद किया जो एक्सपाय हो चुके थे. पुलिस ने 75 डिब्बा जिसकी अनुमानित मूल्य 2.25 लाख रुपये जब्त की है.

कैसे चल रहा था घोटाला 

इस घोटाले के लिए एक्सपायरी डेट का खाद्य तेल बिहार से सूरत लाया जा रहा था. जहां एक्सपायरी डेट के स्टीकर को हटाकर अमृत रिफाइंड और सूरजमुखी के तेल की नई तारीखों वाले स्टीकर को लगाकर बेच दिया जाता था.

पुलिस ने मामले में गोदाम के मालिक आशीष गेहानी को गिरफ्तार किया है. लेकिन उसे कुछ ही घंटों में जमानत पर रिहा भी कर दिया गया. दरअसल इस मामले की जांच नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम और खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम को करनी चाहिए, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. इतना ही नहीं जमानत देने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/child-kidnapping-case-sola-police-failed/