Gujarat Exclusive > गुजरात > ससुर ने बहू को दी धमकी: रेप क्या होता है मैं दिखाऊंगा, मेरे पास आ जा सारे शौक पूरे करूंगा

ससुर ने बहू को दी धमकी: रेप क्या होता है मैं दिखाऊंगा, मेरे पास आ जा सारे शौक पूरे करूंगा

0
1523

सूरत: महिलाओं को अक्सर परिवार वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाता है, ऐसी कई घटनाएं पुलिस के रजिस्टर में दर्ज हैं. एक ऐसा ही मामला सूरत से सामने आया है. 37 साल की विवाहिता जब अपने घर जा रही थी तो उसके ससुर ने उसे रास्ते में रोक लिया और कहा, ”चल बैठ गाड़ी में, मैं तुझे बताता हूं रेप क्या होता है, मेरा लड़का तुझे नहीं रखेगा, तुम मेरे साथ रहो, मैं तुम्हारा हर शौक पूरे करूंगा.” इतना ही नहीं महिला ने अपने पति पर आत्महत्या के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है. महिला ने पति और ससुर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. Surat father-in-law rape threat

सूरत के अडाजण थाने से मिली जानकारी के अनुसार, सूरत के पाल गौरव पथ इलाके में रहने वाली 37 वर्षीय महिला सिलाई का काम करती थी. इस दौरान उसके पति की बहन प्रियंका जैन उसके यहां सिलाई करवाने आती थी. कुछ दिनों बाद वह प्रियंका के भाई जितेंद्र जैन के संपर्क में आई और दोनों के बीच प्यार हो गया. हालांकि जितेंद्र के परिवार वाले रिश्ते को स्वीकार नहीं करने वाले थे इसलिए इस जोड़े ने फरवरी 2005 में घर से भाग गए और मध्य प्रदेश के इंदौर में शादी कर ली. Surat father-in-law rape threat

शादी के बाद दोनों परिवार से अलग रहने लगे और इसी दौरान उनको एक बेटा भी हुआ. लेकिन शराब पीने की गंदी आदत की वजह से जितेंद्र अपनी पत्नी के साथ अक्सर मारपीट करता था. इन सभी से परेशान वह 2014 में अपने मायके चली गई. उसके बाद उसने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ रांदेर पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई. बाद में उसका पति जितेंद्र मुंबई चला गया और वहां जाकर उसने जेसिका पंचाल नाम की एक महिला से शादी कर ली. Surat father-in-law rape threat

अपने ऊपर केस दर्ज होने की जानकारी मिलने पर उसका पति नाराज हो गया और वीडियो कॉल कर ”मैं तुम्हारी इतनी बदनामी करूंगा कि तुम्हें आत्महत्या करनी पड़ेगी.” Surat father-in-law rape threat

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-hit-and-run/