Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत मनपा फायर विभाग की सख्ता कार्रवाई, बिना फायर सेफ्टी वाले अस्पताल और स्कूलों को किया सील

सूरत मनपा फायर विभाग की सख्ता कार्रवाई, बिना फायर सेफ्टी वाले अस्पताल और स्कूलों को किया सील

0
804

सूरत: सूरत नगर निगम के दमकल विभाग ने शहर में बढ़ते आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए सख्त कार्रवाई कर रही है. Surat Fire Department strict action

फायर सेफ्टी की अनदेखी करने वाले अस्पतालों और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया है. फायर विभाग की इस कार्रवाई से व्यापारियों और डॉक्टरों में नाराजगी का माहौल देखा जा रहा है.

सूरत मनपा फायर विभाग की सख्ता कार्रवाई

सूरत अग्निशमन विभाग ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फायर सेफ्टी की अनदेखी करने वाली अस्पताल और स्कूलों को नोटिस जारी किया था. Surat Fire Department strict action

बावजूद इसके सूरत मनपा अग्निशमन विभाग के नोटिस को नजरअंदाज कर फायर सेफ्टी को लेकर उचित कदम नहीं उठाया गया था.

जिसकी वजह से आज सुबह से ही दमकल विभाग की टीम विभिन्न स्थानों पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. 20 अस्पताल, 5 स्कूलों और 1 वाणिज्यिक परिसर को सील मार दिया गया है.

अस्पताल और स्कूलों को किया सील Surat Fire Department strict action

शहर का आस्था अस्पताल, ज्योति हॉस्पिटल, रोहित हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल, सागरामपुरा में मौजूद स्मोल हॉस्पिटल, मजुरागेट की प्रिज्मा हॉस्पिटल, सोनी फलिया में मौजूद रूपल हॉस्पिटल, भगत लेक के पास मौजूद एसएमवी हॉस्पिटल, सैयदपुरा के जिनवाला हॉस्पिटल के अलावा श्री राम कुंवर बा विद्यालय और ज्ञानोदय विद्यालय के साथ राज कॉर्नर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स की 420 दुकानों को सील कर दिया गया है.

फायर एनओसी के बिना चलने वाली स्कूलों के खिलाफ सख्त हाईकोर्ट Surat Fire Department strict action

गौरतलब है कि कल गुजरात उच्च न्यायालय एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए कहा था कि भारतीय स्कूलों में फायर सेफ्टी की उपेक्षा की जाती है.

राज्य सरकार भी फायर सेफ्टी को ठीक से लागू नहीं करती है. इतना ही नहीं कई स्कूल प्राथमिक सेफ्टी के बिना चल रहे हैं. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के जीवन के साथ लोग कैसे खेल सकते हैं.

अगर इस आदेश के बाद ऐसी स्कूलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी तो अदालत राज्य सरकार को उन स्कूलों की मान्यता रद्द करने का भी आदेश दे सकती है.

जिनके पास फायर एनओसी और फायर प्रोटेक्शन नहीं है. Surat Fire Department strict action

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ease-of-living/