Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: बंद घर में मिली थाईलैंड युवती की जली हुई लाश, हत्या की शंका

सूरत: बंद घर में मिली थाईलैंड युवती की जली हुई लाश, हत्या की शंका

0
1608
  • थाईलैंड युवती की रहस्यमय तरीके से मौत
  • बाहर से बंद घर में मिली युवती की जली हुई लाश
  • पुलिस ने दर्ज किया मामला

सुरत: सुरत के मगदल्ला गांव में बाहर से बंद एक घर में थाईलैंड की युवती की जली हुई लाश मिलने के बाद सूरत पुलिस हरकत में आ गई है.

मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

घटना की जानकारी स्थानिक लोगों ने पुलिस को दी.

किराये के मकान पर रहती थी विदेशी युवती

इस घटना के बारे जानकारी देते हुए एसीपी ए.के.वर्मा ने बताया कि, मगदल्ला गांव में स्थित भैयाभाई स्ट्रीट के नगीनभाई परभुभाई पटेल का मकान है.

मकान के दूसरे मंजिले पर थाईलैंड की रहने वाली मिम्मी नामक युवती किराए के मकान पर रहती थी.

बंद घर में मिली थाईलैंड युवती की जली हुई लाश

स्थानिक लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मिम्मी शनिवार राते 8:30 बजे अपने घर के नजदीक रहने वाली सहेलियों के घर से अपने घर आई थी.

इसी रात उसके मकान में अचानक आग लग गई थी. आग की घटना के बाद स्थानिक लोग मौके पर पहुंचे जहां पर उसकी जली हुई लाश मिली.

जिसके बाद स्थानिक लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें: राजकोट में अब सर्दी- बुखार और खांसी की दवा लेने वालों का होगा कोरोना टेस्ट

आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटे मकान के बहार तक आ रही थी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है.

इस पूरी घटना में महत्वपूर्ण बात यह सामने आ रही है कि घटना के वक्त घर का दरवाजा बहार से बंद था.

इसलिए पुलिस आग लगने की इस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है.

सूरत में विदेशी महिला की रहस्यमय तरीके से मौत

डीसीपी विधि चौधरी ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि’ विदेशी महिला सूरत कब आई थी. वह काम क्या कर रही थी और वह किसके संपर्क में थी.

इन तमाम पहलुओं की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि शुरूआती जांच में महिला की मौत शंकास्पद लग रही है. मामले की गहराई से जांच के लिए एफएसएल की मदद भी ली जा रही है.

एफएसएल और पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/good-news-for-the-people-of-surat/