Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत में बाइक पर स्टंट कर रही ग्लैमर लुक वाली युवती को पुलिस ने धर दबोचा

सूरत में बाइक पर स्टंट कर रही ग्लैमर लुक वाली युवती को पुलिस ने धर दबोचा

0
1005

सूरत: सूरत में सार्वजनिक सड़क पर बाइक स्टंट करके उसके बाद स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाली ग्लैमर लुक वाली युवती को पुलिस ने आखिरकार पकड़ लिया है.

इस युवती का नाम संजना है. उसे अक्सर सूरत की व्यस्त सड़कों पर बिना हेलमेट या किसी सुरक्षा उपकरण के बाइक स्टंट करते देखा जाता था. Surat girl bike stunt arrested

इतना ही नहीं वह अपने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही थी.

बाइक से स्टंट करने वाली युवती गिरफ्तार  Surat girl bike stunt arrested

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. खुद को और दूसरों की जिंदगी को जोखिम में डालनी वाली युवती के खिलाफ जांच चल रही है.

जानकारी ऐसी भी सामने आ रही है कि संजना फिल्मों में आने और लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सड़क पर ऐसे स्टंट करती थी.

पुलिस मामला दर्ज कर उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है. Surat girl bike stunt arrested

बाइक नंबर के आधार पर पुलिस संजना तक पहुंची

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संजना की बाइक का नंबर ट्रेस किया. पुलिस ने आरटीओ की जांच की और उसके मालिक तक पहुंच गई. Surat girl bike stunt arrested

बाइक के मालिक ने पुलिस को बताया कि संजना ने मॉडलिंग और फोटोग्राफी के लिए उसके बाइक का इस्तेमाल करती है.

बारडोली से सूरत आकर करती थी स्टंट Surat girl bike stunt arrested

संजना बारडोली की मूल निवासी हैं. वह कई वीडियो में एक फिल्म अभिनेत्री की तरह दिखती हैं. उसके इंस्टाग्राम पर 15 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

संजना बारडोली से सूरत आकर बाइक से स्टंट करती थी और उसके बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करती थी. Surat girl bike stunt arrested

लेकिन उसकी चर्चा बढ़ने के साथ ही साथ पुलिस भी हरकत में आ गई फिलहाल पुलिस उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/anand-sarsa-village-voluntary-lockdown/