सूरत: मौसम विभाग ने पूरे सूरत में अगले 2 दिन यानी 23 से 24 जून के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. सूरत में बीते दिनों मेघराज की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है, बीते कुछ दिनों से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार वलसाड और नवसारी के अलाव सूरत जिले में भी अगले दो दिनों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. Surat heavy rain forecast
सूरत में बदले मौसम के बीच पलसाणा में 18 मिमी, बारडोली में 14 मिमी, कामरेज में 11 मिमी और महुवा, मंगरोण में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई है. सूरत में दोपहर तक बादल छाए रहे. इस दौरान सूरत के अधिकतम तापमान में आधा डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई. सूरत का अधिकतम 33.0 डिग्री जबकि न्यूनतम 26.8 डिग्री दर्ज की गई. Surat heavy rain forecast
नवसारी और वलसाड में हल्की बारिश की संभावना Surat heavy rain forecast
दक्षिण गुजरात के नवसारी, वलसाड, तापी और डांग जिलों में भी छिटपुट बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक नवसारी, वलसाड में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. जबकि सूरत में दो दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. Surat heavy rain forecast
अहमदाबाद के अलग-अलग इलाकों में दो घंटे में ढाई इंच बारिश
अहमदाबाद शहर में आज दो घंटे में औसतन डेढ़ इंच बारिश हुई है. पूर्वी अहमदाबाद में होने वाली बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. शहर में 2 घंटे में सबसे ज्यादा कोतरपुर इलाके में ढाई इंच बारिश दर्ज की गई. जबकि गोता इलाके में 4 मिमी से भी कम बारिश हुई. Surat heavy rain forecast
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amit-shah-tree-plantation-drive/