Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में हिजाब विवाद की एंट्री, सूरत की स्कूल में हिजाब पहनने पर हिंदू संगठन का हंगामा

गुजरात में हिजाब विवाद की एंट्री, सूरत की स्कूल में हिजाब पहनने पर हिंदू संगठन का हंगामा

0
536

सूरत: कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब गुजरात तक पहुंच गया है. गुजरात के सूरत में पीपी सवानी स्कूल में हिजाब को लेकर विवाद सामने आया है. कुछ छात्रों के हिजाब पहनने को लेकर विवाद हो गया है. हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने स्कूल में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार सूरत के वराछा इलाके में मौजूद पीपी सवानी स्कूल में छात्रों के हिजाब पहनकर आने पर स्थानीय निवासियों और हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया. हिंदू संगठन के कार्यकर्ता स्कूल के बाहर जमा हो गए. जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद के आठ कार्यकर्ताओं को स्कूल में जाकर हंगामा करने की वजह से हिरासत में लिया है.

स्कूल में परीक्षा चल रही थी इसी दौरान विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठन से जुड़े लोग स्कूल में घुस गए और जमकर हंगामा किया जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 8 लोगों को हिरासत में लिया है. गौरतलब है कि हिजाब मामले को लेकर देश के अंदर का माहौल अब तनावपूर्ण होता दिख रहा है.

गौरतलब है कि बीते दिनों कर्नाटक के उडुपी जिला के मणिपाल में मौजूद महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज में उस समय तनाव बढ़ गया था, जब भगवा शॉल ओढ़े विद्यार्थियों ने हिजाब पहनी छात्रा का घेराव कर लिया और नारेबाजी करने लगे थे. इसके बाद कर्नाटक के हालात तनावपूर्ण बन गए थे. जिसकी वजह से सीएम बसवराज बोम्‍मई ने सभी स्कूल-कॉलेज को तीन दिन तक बंद रखने का निर्देश दिया था. उसके बाद स्कूल-कॉलेज एक बार फिर से शुरू हो गए हैं. लेकिन हिजाब विवाद अभी भी शांत नहीं हुआ है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lalji-patel-threatens-gujarat-government/