सूरत: डायमंड सिटी सूरत के आयुष हॉस्पिटल में कल देर रात कोविड अस्पताल में आग लगने से 4 मरीजों की मौत हो गई. Surat hospital fire 4 death
सूरत नगर निगम की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात अचानक आईसीयू के एसी में विस्फोट होने की वजह से आग लग गई थी.
जिसके बाद कोविड मरीजों को इलाज के लिए अन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया. Surat hospital fire 4 death
हादसे में 4 मरीजों की मौत
मिल रही जानकारी के अनुसार, शहर के लालदरवाजा स्थित परम डॉक्टर हाउस की 5 वीं मंजिल पर स्थित आयुष अस्पताल को कोविद अस्पताल घोषित किया गया है.
जिसमें कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. बीती रात करीब 11.30 बजे आईसीयू के कोविड वार्ड के एसी में आग लग गई. Surat hospital fire 4 death
एसी में विस्फोट की वजह से आग लग गई थी. जिसकी वजह से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था.
4 मरीजों की हालत बताई जा रही गंभीर Surat hospital fire 4 death
कोविद वार्ड में लगी आग के मद्देनजर वहां इलाज करवा रहे मरीजों और उनके रिश्तेदारों में खलबली मच गई.
घटना की जानकारी मिलने पर सूरत फायर विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. लेकिन इस हादसे में इलाज करवाने वाले 4 मरीजों की मौत हो गई.
कल देर रात अचानक आईसीयू के एसी में विस्फोट होने की वजह से आग लगने से अस्पताल में इलाज करवाने वाले अन्य मरीजों को सिविल और स्मीमेर अस्पातल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया.
इस हादसे में में 4 मरीजों की मौत हो गई है जबकि 4 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है. Surat hospital fire 4 death
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-corona-hospital-waiting/