Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत के कोविड अस्पतालों में बढ़ी ऑक्सीजन की खपत, कोटा बढ़ाने की मांग तेज

सूरत के कोविड अस्पतालों में बढ़ी ऑक्सीजन की खपत, कोटा बढ़ाने की मांग तेज

0
1032

सूरत: शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि के साथ-साथ ऑक्सीजन पर रखे गए रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. Surat hospital oxygen demand

जिसकी वजह से ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग भी बढ़ गई है.

सूरत सिविल और स्मीमेर अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर को सप्लाइ करने वाले के अनुसार, पिछले दो दिनों में शहर में 4,000 से 6,000 छोटे और बड़े सिलेंडर की मांग देखी गई है.

सूरत के अस्पतालों में बढ़ी ऑक्सीजन की मांग Surat hospital oxygen demand

सूरत में कोरोना सकारात्मक मामले 67 हजार को पार कर गए हैं. ज्यादातर मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जिसके कारण ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ रही है.

ऑक्सीजन की मांग लगभग 200 टन है. सिविल और स्मीमेर अस्पताल के साथ ही साथ कुछ कोरोना संक्रमितों का इलाज उनके घर पर चल रहा है. Surat hospital oxygen demand

कोरोना की चपेट में आने पर ज्यादातर लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है. इसलिए इलाज के दौरान भारी मात्रा में ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है.

सूरत की अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाइ करने वाले के अनुसार तीन दिन पहले 3500 ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग थी. जो अब बढ़कर 4900 के बाद 6000 सिलेंडर तक पहुंच गई है.

सूरत के अस्पतालों की स्थिति Surat hospital oxygen demand

गौरतलब है कि सूरत सिविल अस्पताल में 388 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से 300 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इनमें से 18 को वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है.

जबकि 82 को बायपोप और 200 को ऑक्सीजन पर रखा गया है. जबकि स्मीमेर अस्पताल में 241 मरीजों का इलाज चल रहा है. Surat hospital oxygen demand

जिसमें से 208 मरीजों की हालत गंभीर है. इनमें से 13 वेंटिलेटर पर, 42 बायपेप पर और 154 ऑक्सीजन पर रखा गया है.

सूरत की अस्पतालों में अचानक ऑक्सीजन की मांग बढ़ने की वजह से कल भाजपा विधायक हर्ष संघवी ने अस्पातलों का दौरा किया था.

स्थिति का जायाजा लेने के बाद ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने की मांग की थी.

हर्ष संघवी ने प्रशासन से शहर के उद्योगों को दिए गए ऑक्सीजन कोटे को कम करके अस्पताल को प्राथमिकता देने की मांग की है. Surat hospital oxygen demand

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/130-corona-patients-maharashtra-enter-surat/