Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: समरस हॉस्टल में कोविड सेंटर शुरू, छात्रों से कहा गया- निकल लो नहीं तो मरीजों के साथ रहना पड़ेगा

सूरत: समरस हॉस्टल में कोविड सेंटर शुरू, छात्रों से कहा गया- निकल लो नहीं तो मरीजों के साथ रहना पड़ेगा

0
613

सूरत: शहर में कोरोना के दैनिक मामले बीते कुछ दिनों से नए रिकॉर्ड दर्ज किए जा रहे हैं. दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि की वजह से जिला प्रशासन चिंतित हो गया है.

कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए विश्वविद्यालय परिसर में मौजूद राज्य सरकार के समरस हॉस्टल में एक बार फिर कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई है.

कोरोना मरीजों के इलाज के लिए छात्रावास में रहने वाले 500 छात्रों को छात्रावास खाली करने का निर्देश दिया गया है. Surat Hostel Covid Center Starts

छात्रावास खाली करने का दिया निर्देश

छात्रों से जब इस बारे में पूछा गया तो छात्रों ने बताया कि हमें कहा गया कि यहां से निकल जाओं नहीं तो कोरोना मरीजों के साथ रहना पड़ेगा. Surat Hostel Covid Center Starts

इतना ही नहीं समरस छात्रावास में रहने वाले छात्रों के लिए किसी अन्य जगह पर अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है. छात्रों को छात्रावास में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

अन्य जगह पर नहीं की गई व्यवस्था  Surat Hostel Covid Center Starts

सूरत शहर में मौजूद समरस हॉस्टल में 4 इमारतें हैं. जिसमें से दो इमारतों में 500 छात्र रह सकते हैं. जबकि अन्य दो इमारतों में 500 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार सभी छात्रों को मौखिक रूप से छात्रावास प्रबंधन ने छात्रावास को खाली करने का आदेश दिया गया है.Surat Hostel Covid Center Starts

सूरत नगर निगम ने कोविड केयर सेंटर के लिए समरस हॉस्टल की इमारत ए और बी लेने का फैसला किया है.

जबकि सी और डी विंग को भी छात्रावास प्रबंधन ने खाली करवा दिया है.

नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी आशीष नाइक ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 800 बेड का केंद्र स्थापित किया गया है. Surat Hostel Covid Center Starts

इसके अलावा शहर के सभी वार्डों में 1500 बेड केयर सेंटर स्थापित किए जाएंगे. जिसमें उन रोगियों को रखा जाएगा जो अपने घर पर होम क्वरंटाइन नहीं हो सकते.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/smc-public-toilet-construction-expenses/