Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: नाइट कर्फ्यू में पुलिस की पिटाई के डरकर से बीमार बच्ची के साथ बैठा रहा प्रवासी परिवार, सुबह हो गई मौत

सूरत: नाइट कर्फ्यू में पुलिस की पिटाई के डरकर से बीमार बच्ची के साथ बैठा रहा प्रवासी परिवार, सुबह हो गई मौत

0
1477

सूरत: सूरत में एक प्रवासी मजदूर की 5 साल की बेटी की मौत हो गई. दुख की बात है कि इलाज के अभाव में उसकी मृत्यु हो गई. Surat Knight curfew girl death

प्रवासी परिवार नाइट कर्फ्यू के दौरान पुलिस की पिटाई के डर से अपनी बीमार बेटी रिया को लेकर रात भर बैठा रहा. लेकिन पूरी रात दस्त और उल्टी की वजह से मासूम की सुबह मौत हो गई.

परिजन उसे सुबह अस्पताल ले जाने की सोच रहे थे. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और बेटी इस दुनिया छोड़ चुकी थी. Surat Knight curfew girl death

पुलिस की पिटाई के डर से पूरी रात बैठा रहा परिवार Surat Knight curfew girl death

मिल रही जानकारी के अनुसार, सूरत के सचिन इलाके में पालीगाम की साई कृपा सोसाइटी में जितेन सिंह अपने परिवार के साथ रहता है. वह मूल बिहार के आरा जिले का रहने वाला है.

जितेन मजदूरी कर अपने परिवार का जीवन यापन करता है. लेकिन कल शाम उसकी 5 वर्षीय बेटी की अचानक तबीयत खराब हो गई.

परिवार नाइट कर्फ्यू में पुलिस की पिटाई के डर से बच्ची को अस्पताल नहीं ले गया. जिसकी वजह से इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई. Surat Knight curfew girl death

सुबह बच्ची की हो गई मौत

सुबह-सुबह परिवार अपनी बेटी को इलाज के लिए अस्पताल ले गया. जहां अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया. Surat Knight curfew girl death

हालांकि जब डॉक्टरों ने लड़की के बारे में पूछा, तो पिता ने बताया कि रात से उल्टी और दस्त हो रहा था. लेकिन अगर हम रात को बाहर जाते हैं तो डर था कि पुलिस रोककर मारपीट करेगी.

इतना ही प्रवासी मजदूर इतना डरा हुआ था कि उसे लग रहा था कि रात में निकलने पर उसे कोई मारकर लूट कर जाएगा. Surat Knight curfew girl death

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

रिया को आज सुबह सचिन के निजी अस्पताल में ले जाया गया. वहां से उसे सिविल अस्पताल ले जाने को कहा गया. सिविल अस्पताल पहुंचने पर बच्ची की मौत हो चुकी थी.

पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. Surat Knight curfew girl death

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-railway-isolation-coach-empty/