Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना से कैसे लड़ेगा सूरत? कोविड अस्पताल में गंदगी के बीच संक्रमितों का जारी इलाज

कोरोना से कैसे लड़ेगा सूरत? कोविड अस्पताल में गंदगी के बीच संक्रमितों का जारी इलाज

0
921

सूरत: शहर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है दैनिक मामलों में पहले पायदान पर अहमदाबाद है उसके बाद सबसे ज्यादा प्रभावित जिला में सूरत का नाम आता है.

इस बीच कोविड नामित अस्पतालों स्वच्छता की कमी का मरीजों को सामना करना पड़ रहा है. इलाज करवाने वाले मरीजों को नारकीय स्थिति में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

सूरत की कोविड अस्पताल के अंदर का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसे वहां इलाज कराने वाले एक मरीज ने बनाया है. Surat Kovid Hospital Heavy Dirt

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि इलाज करवाने वाले कोरोना संक्रमितों को किस बदतर स्थिति में रहना पड़ रहा है.

कोविड अस्पतालों में भारी गंदगी

कोविड अस्पताल की 6 वीं मंजिल पर पिछले 3 दिनों से पानी नहीं आ रहा है. इसलिए मरीज खुले में शौच करने को मजबूर हैं. Surat Kovid Hospital Heavy Dirt

पानी की कमी के कारण मरीज बाथरूम और वार्ड के आसपास कहीं भी पेशाब कर रहे हैं. यहां कोई साफ- सफाई करने वाला दिखता ही नहीं है.

पिछले 3 दिनों से भयंकर दुर्गंध के बीच 20 से 30 मरीज इलाज करवा रहे हैं.

इलाज करवाने वाले मरीज ने बनाया वीडियो Surat Kovid Hospital Heavy Dirt

इस वीडियो में बताया गया है कि ऐसी स्थिति में मरीज कैसे ठीक हो सकता है? इतना ही वीडियो में कहा जा रहा है कि इस स्थिति में जीने से अच्छा है कि भगवान मौत दे दे.

भयंकर दुर्गंध की वजह से वार्ड में इलाज करवाने वाले मरीजों की हालत बद से बदतर होती जा रही है. न तो अस्पताल का स्टाफ ठीक से देखरेख कर रहा है. Surat Kovid Hospital Heavy Dirt

इतना ही नहीं परिवार के सदस्यों द्वारा लाया गया खाने-पीने का सामाना भी मरीजों तक पहुंचता नहीं है. मरीजों को एक वार्ड से दूसरे वार्ड में स्थानांतरित किया जाता है.

लेकिन उनके परिवारों को सूचित नहीं किया जाता है. Surat Kovid Hospital Heavy Dirt

उल्लेखनीय है कि हाल ही में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, स्वास्थ्य राज्य मंत्री और विधायक सिविल अस्पताल का दौरा किया था. इस दौरान मरीजों को सर्वश्रेष्ठ उपचार का आश्वासन दिया गया था.

लेकिन स्थिति काफी विपरीत दिख रही है. कोविड अस्पताल में डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय के बाद अब सफाईकर्मी की कमी नजर आ रही है. Surat Kovid Hospital Heavy Dirt

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-rupani-edit-video-accused-arrested/