Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत में लिफ्टमैन और सिक्योरिटी गार्ड बने कोरोना सुपर स्प्रेडर

सूरत में लिफ्टमैन और सिक्योरिटी गार्ड बने कोरोना सुपर स्प्रेडर

0
1095

सूरत: शहर में कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है अठवा इलाके में मौजूद एक बिल्डिंग का लिफ्टमैन और सिक्योरिटी गार्ड कोरोना से संक्रमित हुए थे.

जिसके बाद इमारत के अन्य लोगों का परीक्षण किया गया और उनके संपर्क में आए अन्य लोगों की रिपोर्ट भी सकारात्मक आई थी. Surat Liftman Corona Spreader

लिफ्टमैन और सिक्योरिटी गार्ड बने कोरोना सुपर स्प्रेडर Surat Liftman Corona Spreader

जिसके बाद सूरत नगर निगम ने शहर के सभी अपार्टमेंट और इमारतों में ड्यूटी पर तैनात लिफ्टमैन और सुरक्षा गार्ड को नियमित कोरोना का परीक्षण कराना अनिवार्य कर दिया है.

सूरत के अठवा इलाके में मौजूद 10 मंजिला इमारत में काम करने वाले सुरक्षा गार्ड और लिफ्टमैन सहित सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. Surat Liftman Corona Spreader

कोरोना परीक्षण किया गया अनिवार्य

सूरत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए निगम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना परीक्षण को बढ़ा दिया गया है.

शहर में सबसे ज्यादा संक्रमण का असर अठवा इलाके में देखा जा रहा है. निगम की टीम अठवा जोन में आने वाले सभी पॉजिटिव मामलों की ट्रेसिंग कर रही है.

एक इमारत में सुरक्षा गार्ड और लिफ्टमैन का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इमारत में रहने वाले अन्य लोगों का कोरोना परीक्षण करवाया जा रहा है. Surat Liftman Corona Spreader

सूरत नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अठवा क्षेत्र में मौजूद 10 मंजिला इमारत में रहने वाले 55 लोगों का रैंडम टेस्ट किया था. जिसमें लिफ्टमैन, सुरक्षा गार्ड समेत 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

सूरत नगर निगम ने शहर में कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए शहर के सभी इमारतों और अपार्टमेंटों में काम करने वाले सुरक्षा गार्डों और लिफ्टमैन सहित सफाईकर्मियों को कोरोना सुपर स्प्रेडर्स की परिभाषा में शामिल किया है.

इसलिए उन्हें सप्ताह में एक बार कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया गया है. Surat Liftman Corona Spreader

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-covid-19-update-17/