सूरत: गुजरात के डायमंड सिटी में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना की वजह से जिला प्रशासन ने भले ही तालाबंदी की घोषणा नहीं की हो, लेकिन सेल्फ लॉकडाउन की स्थिति पैदा हो गई है. Surat lockdown demand
शहर में कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति को देखकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के युवा जागरूकता बढ़ाने के लिए आगे आ रहे हैं. Surat lockdown demand
सूरत लॉकडाउन हेल्प ग्रुप के युवा सदस्य शहर के विभिन्न हिस्सों में बैनर लगा रहे हैं और लोगों से बिना काम के घर नहीं छोड़ने की अपील कर रहे हैं. ऐसा करने करने से ही आप कोरोना से बच पाएंगे.
सूरत में लोग कर रहे हैं लॉकडाउन की मांग Surat lockdown demand
सूरत प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसे में शहर के युवा सूरत लॉकडाउन हेल्प ग्रुप के माध्यम से लोगों को कोरोना और प्रशासन की सख्ती के बारे में जागरूक करने का फैसला किया है.
जिसके तहत वह शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता संदेश के साथ बैनर लगा रहे हैं. Surat lockdown demand
जगह-जगह बैनर लगाकर फैलाया जा रहा जागरूकता
इस सिलसिले में जानकारी देते हुए ग्रुप के सदस्य मोहित छाबरा ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए, सूरत लॉकडाउन हेल्प ग्रुप द्वारा शहर के सिटीलाइट, अलथाण और वेसू सहित विभिन्न क्षेत्रों में जनता लॉकडाउन के बैनर लगाए हैं.
जिसमें लिखा गया है “आई सपोर्ट जनता लॉकडाउन” सहित अन्य नारों का हवाला दिया गया है. लोगों से अपील की जा रही है कि घर में रहो सुरक्षित रहो. Surat lockdown demand
इसके अलावा हम ऑडियो संदेश बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रहे हैं.
लॉकडाउन हेल्प ग्रुप के अन्य युवा सदस्य, जिनमें हिमांशु जेठवा, रक्षा बारैया, मसूद वोरा, कविता परमार, सोनल रोचानी सहित लोग जुड़कर बैनर के माध्यम से यह संदेश फैला रहे हैं कि लोग बिना काम के घर से न निकलें और कोरोना से सुरक्षित रहें. Surat lockdown demand
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-police-mask-fine/