Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत में एक बार फिर से लॉकडाउन?, कई इलाकों में बंद करवाई गई दुकानें

सूरत में एक बार फिर से लॉकडाउन?, कई इलाकों में बंद करवाई गई दुकानें

0
1921

सूरत: गुजरात में बीते कुछ दिनों से दर्ज हो रहे कोरोना के दैनिक मामलों में सूरत पहले पायदान पर है. कोरोना के मामलों में होने वाली वृद्धि के बाद गुजरात सरकार हरकत में आ गई है.

कोरोना पर काबू पाने के लिए सरकार आज से नाइट कर्फ्यू को बढ़ा दिया है. सूरत में कोरोना पर काबू पाने के लिए नगर निगम द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि सूरत के उधना-पांडेसरा जैसे कई इलाके में पुलिस ने दुकानों को बंद करवा दी है. Surat Lockdown Status

सूरत में बढ़ा कोरोना का कहर  Surat Lockdown Status

सूरत में पिछले 24 घंटों में, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के 292 सकारात्मक मामले सामने आए हैं. सूरत शहर में 263 सकारात्मक मामले सामने आए जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 29 सकारात्मक मामले सामने आए.

पिछले कुछ दिनों से सूरत में कोरोना ट्रांसमिशन बढ़ रहा है, जिसकी वजह से जिला प्रशासन एहतियाती कदम उठा रही है. Surat Lockdown Status

इतना ही नहीं बीते कुछ दिनों से दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही वृद्धि की वजह से सूरत में बाहर से आने वाले लोगों को अब सात दिन तक होम क्वारंटाइन रहना होगा.

इतना ही नहीं मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

कई इलाकों में बंद करवाई गई दुकानें Surat Lockdown Status

सूरत में कोरोना के दैनिक मामलों में अचानक दर्ज की गई वृद्धि के बाद मध्य क्षेत्र के अठवा, रांदेर, लिंबायत और अडाजन, पाल, वेसू और कपड़ा बाजार क्षेत्रों में परिवहन के लिए बसों को रोकने का निर्णय लिया गया है. Surat Lockdown Status

नगर उपायुक्त कमलेश नाइक ने कहा कि बीआरटीएस और सिटी बस सेवा उन क्षेत्रों में नहीं चलाई जाएगी, जहां मामले अधिक हैं.

इन क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बस सेवा को बंद करने का निर्णय लिया गया. Surat Lockdown Status

गुजरात के चार महानगरों में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है. अहमदाबाद, वडोदरा और राजकोट के अलावा सूरत में भी कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी देखने को मिल रही है.

इसको ध्यान में रखते हुए सूरत के कई इलाकों में सिटी बस सेवा रोक दी गई है.

नगर निगम के इस फैसले से लोगों में चर्चा तेज हो गई है कि सूरत में एक बार फिर से प्रशासन लॉकडाउन लगाने की तैयारी कर रही है. Surat Lockdown Status

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/godhra-municipality-wins-aimim/