सूरत: गुजरात में एक बार फिर से कोरोना ने खतरे की घंटी बजा दी है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला सूरत को माना जा रहा है. Surat mayor corona infected
सूरत में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 775 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान तीन लोगों की मौत दर्ज की गई. कोरोना के बढ़ते कहर पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है.
बावजूद इसके कोरोना के दैनिक मामलों में कमी दर्ज नहीं की जा रही.
सूरत में जारी कोरोना का आतंक Surat mayor corona infected
डायमंड सिटी सूरत शहर में बीते कुछ दिनों से हर दिन 600 से अधिक कोरोना के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. Surat mayor corona infected
पॉजिटिव मरीजों की संख्या में दर्ज की जाने वाली वृद्धि के बाद निजी अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
एक सप्ताह पहले शहर के 34 कोविड नामित अस्पतालों में 90 प्रतिशत बेड खाली थे. जो अब करीब 50 प्रतिशत बेड फुल हो चुके हैं. अगर भविष्य में इस तरह की स्थिति बनी रही तो स्थिति और खराब हो सकती है. Surat mayor corona infected
मेयर सहित कई नगरसेवक संक्रमित Surat mayor corona infected
सूरत में कोरोना के बढ़ता आतंक में सियासी गलियारे में भी पहुंच गया है. मेयर हिमाली बोघावाला शनिवार को कोरोना संक्रमित हो गईं थी. Surat mayor corona infected
लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि अन्य नगर सेवकों की रिपोर्ट सकारात्मक आई है. मेयर के साथ ही 4 बीजेपी पार्षद कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
रविवार को 3 बीजेपी और एक आम आदमी पार्टी के नगरसेवक की रिपोर्ट सकारात्मक आई थी. Surat mayor corona infected
कोरोना की चिंता किए बिना मेयर हेमाली शनिवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित बजट बोर्ड की बैठक में हिस्सा लेने पहुंची थी. जिसमें भाजपा के अधिकांश नगर सेवक और पदाधिकारी उपस्थित थे.
मेयर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आने वाले सभी कॉर्पोरेटर का कोरोना परीक्षण करवाया जा रहा है.
इतना ही नहीं तमाम नगरसेवकों को होम क्वारंटाइन में रहने का भी निर्देश दिया गया है. Surat mayor corona infected
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/iim-ahmedabad-corona-explosion/