Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत में व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूटे 15 लाख रुपया

सूरत में व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूटे 15 लाख रुपया

0
689

सूरत: डायमंड सिटी सूरत में अपराध का दर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. एक बार फिर अपराध का मामला सामने आया है. सूरत के सिटीलाइट इलाके में एक व्यापारी अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था इसी दौरान आंख में मिर्च का पाउडर डालकर लूटेरे 15.25 लाख रुपया लूटकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का काफिला मौके पर पहुंचा और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार सूरत के सिटीलाइट इलाके में यश और उसके नाना की आंखों में मिर्ची फेंक कर दो बदमाशों ने पहले हाथापाई की और तीसरे लुटेरे ने पिछला दरवाजा को खोलकर गाड़ी में रखे पैसों से भरे बैग को लेकर फरार हो गए. व्यापारी ने उमरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक लुटेरा कोई पहचान वाला है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

व्यापारी के पास 15 लाख रुपये नकद थे जो दुकान की बिक्री की आमदनी थी. पुलिस को शक है कि लुटेरों को किसी ने व्यापारी की जानकारी दी थी और यह भी बताया कि व्यापारी के पास 15 लाख रुपया नकद है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-delegation-leaves-for-america/