Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत नगर निगम ने करोड़ों रुपये का प्लॉट बेचने का किया ऐलान, AAP ने किया विरोध

सूरत नगर निगम ने करोड़ों रुपये का प्लॉट बेचने का किया ऐलान, AAP ने किया विरोध

0
1134

सूरत: सूरत नगर निगम द्वारा अलग-अलग जोन में मौजूद करोड़ों रुपये का प्लॉट बेचने का ऐलान किया है. नगर निगम के इस फैसले का पहली बार सूरत नगर निगम में विपक्ष की भूमिका अदा करने वाली आम आदमी पार्टी ने विरोध किया है. Surat Municipal Corporation decision 

सूरत नगर निगम के फैसले का आप ने किया विरोध Surat Municipal Corporation decision 

आप नेता धर्मेश भंडेरी ने कहा कि सूरत नगर निगम में भाजपा पिछले 27 साल से सत्ता में है. सूरत नगर निगम का जकात का अरबों रुपया जमा रहता था. लेकिन आज उसी भारतीय जनता पार्टी ने निगम को एक निजी फर्म की तरह चला रही है. जिसकी वजह से स्थिति इस हद तक बिगड़ गई है कि निगम का खजाना खाली हो गया है. ऐसे समय में भाजपा की चुनी हुई शाखा सूरत शहर के लोगों के स्वामित्व वाले आरक्षण के भूखंडों को बेचकर धन जुटाना चाहती है. Surat Municipal Corporation decision 

भाजपा के समर्थकों को फायदा पहुंचाने का लगाया आरोप Surat Municipal Corporation decision 

आम आदमी पार्टी के नेता धर्मेश भंडेरी ने गुजरात सरकार पर सूरत नगर निगम के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम के अधिकारी राज्य सरकार से अपने हक का पैसा मांग नहीं सकती. भारतीय जनता पार्टी के इस जनविरोधी फैसले से सूरत के लोगों का व्यापक नुकसान होगा. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हम इस फैसले का इसलिए भी विरोध करते हैं क्योंकि भाजपा अपने चाहने वालों को भूखंड देकर फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है.

आम आदमी पार्टी के नेता ने अनुरोध के साथ इस भूखंड को खरीदने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए है कि यह भूखंड सूरत के देशभक्त लोगों का है. इसलिए इसकी खरीदार कर लोगों को मिलने वाली सुविधा से वंचित रखेंगे. इसे खरीदने वाला कभी खुश नहीं होगा. नगर निगम की सत्ता आज किसी के पास है लेकिन कल किसी ओर के हाथों में होगी. Surat Municipal Corporation decision 

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-congress-black-fungus-treatment-free/