Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत में कांग्रेस पर भारी पड़ी AAP, पूर्णा वार्ड में पैनल की जीत, 14 सीटों पर आगे

सूरत में कांग्रेस पर भारी पड़ी AAP, पूर्णा वार्ड में पैनल की जीत, 14 सीटों पर आगे

0
976

सूरत: सूरत नगर निगम चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. भारतीय जनता पार्टी सूरत में पहले स्थान पर है. जबकि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी जो गुजरात के चुनावी मैदान में पहली आई है.

सूरत में फिलहाल दूसरे स्थान पर है. सूरत में अब तक 120 सीटों में से 70 सीटों का रुझान सामने आ चुका है. Surat Municipal Corporation Election Aam Aadmi Party Entry

जिसमें 45 सीटों पर बीजेपी, 15 सीटों पर आम आदमी पार्टी और 10 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. सूरत के पूर्णा वार्ड से आम आदमी पार्टी की पैनल को जीत मिली है.

सूरत में आम आदमी पार्टी की एंट्री  Surat Municipal Corporation Election Aam Aadmi Party Entry

सूरत में एसवीएनआईटी और गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना जारी है. कुल 484 बीजेपी-कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है.

सूरत पाटिदार अनामत आंदोलन समिति और कांग्रेस के बीच होने वाली लड़ाई की वजह से आम आदमी पार्टी को बड़ा फायदा हुआ है.

सूरत में आम आदमी पार्टी अपनी सियासी जमीन तलाश करने में कामयाब हुई है. सूरत के दो वार्डों से आम आदमी पार्टी का पूरा पैनल फिलहाल आगे चल रही है.

आप को मिला पास का समर्थन  Surat Municipal Corporation Election Aam Aadmi Party Entry

टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस के साथ विवाद के बाद आम आदमी पार्टी को पाटिदार अनामत आंदोलन समिति ने अपना समर्थक देने का ऐलान किया था.

पाटीदार बहुल्य क्षेत्र वार्ड 2, 3, 4, 14 और 16 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के प्रदर्शन को देखकर यह आश्चर्य की बात नहीं होगी कि आम आदमी पार्टी सूरत नगर निगम में विपक्ष में बैठगी. आप को मजबूत करने के लिए अल्पेश कथीरिया सूरत में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. Surat Municipal Corporation Election Aam Aadmi Party Entry

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-government-in-6-municipal-corporations/