सूरत: कहा जाता है कि अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो, जब वह अपराध करता है तब वह कोई ना कोई गलती जरूर कर देता है. इसलिए वह कानून के लंबे हाथों में आ ही जाता है. Surat Murder News
कुछ ऐसा ही सूरत में हुआ शहर के पांडेसरा इलाके में एक घर की दीवार में हत्या के बाद लाश को चुनवा दिया गया था. लाश पांच सालों के बाद पुलिस के हाथ लगी.
पुलिस ने तहसीलदार और एफएसएल की मौजूदगी में शव को बरामद कर मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है.
5 सालों बाद खुला हत्या का भेद Surat Murder News
सूरत पुलिस के एसीपी, एफ डिवीजन जे के पंड्या के अनुसार, शहर के पांडेसरा इलाके में मौजूद आशापुरी सोसाइटी के विभाग-3 के एक घर में शिवम उर्फ किशन नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को दीवार चुनवा देने की पुलिस को जानकारी मिली थी.
पांडेसरा पुलिस सूचना के आधारा पर घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को दीवार से कंकाल बरामद किया. हत्या दीवाली के त्योहार से ठीक पहले 2015 में हुई थीं.
यह पता चला है कि हत्या राजू नामक एक व्यक्ति द्वारा की गई थी.
गौरतलब है कि शिवम उर्फ किशन का शव मिलने की जानकारी सामने आने पर मृतक का परिवार घटनास्थल पर पहुंच गया. परिवार राजू नाम के व्यक्ति पर शिवम की हत्या का आरोप लगाया है.
पुलिस के मुताबिक राजू के खिलाफ 30 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी Surat Murder News
शिवम उर्फ किशन पिछले कुछ वर्षों से लापता था किसी को नहीं मालूम था कि वह कहां पर है.
लेकिन पुलिस को सूचना मिली थी कि राजू ने ही उसकी हत्या की थी. मामले की जांच के बाद पता चला कि राजू को हाल ही में जेल से रिहा हुआ है.
पुलिस ने राजू को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है. पुलिस अब इस दिशा में जांच कर रही है कि हत्या में राजू के साथ और कौन-कौन शामिल था और हत्या के पीछे का मकसद क्या था.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-congress-office-corona/