Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत के नए सिविल अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत

सूरत के नए सिविल अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत

0
371

सूरत का नया सिविल अस्पताल एक बार फिर विवादों में आ गया है. अस्पताल में इलाज करा रहे 7 वर्षीय बालक की डॉक्टर की लापरवाही से मौत ने अस्पताल में कोहराम मचा दिया है. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

डॉक्टर ने समय पर ऑक्सीजन पाइप नहीं लगाया

प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरत के सिविल अस्पताल में इलाज करा रहे 7 साल के बच्चे की समय पर ऑक्सीजन न मिलने से मौत हो गई. जिसके बाद मृतक बच्चे के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर ने समय पर ऑक्सीजन पाइप नहीं लगाया जिससे बच्चे की मौत हो गई.

बच्चे का पिछले 24 दिनों से आईसीयू में इलाज चल रहा था

उल्लेखनीय है कि 7 साल के मृतक बच्चे का पिछले 24 दिनों से सूरत के नए सिविल अस्पताल के सर्जिकल आईसीयू विभाग में इलाज चल रहा था. जिसके बाद कल बच्चे को जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था. वार्ड में शिफ्ट करने के कुछ ही घंटों के भीतर बच्चे की मौत हो जाने से परिवार में मातम का माहौल छा गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/affidavit-of-teesta-arrest-sit-big-disclosure/