Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: कोरोना से बेटे समेत परिवार में 4 की मौत, डिप्रेशन में वृद्धा ने लगा दी मौत की छलांग

सूरत: कोरोना से बेटे समेत परिवार में 4 की मौत, डिप्रेशन में वृद्धा ने लगा दी मौत की छलांग

0
1322

सूरत: कोरोना महामारी ने लोगों के कारोबार को बर्बाद करके रख दिया है. इतना ही नहीं कई परिवारों के घर को भी तबाह कर दिया है. जो लोग अपनों को खो चुके हैं वह मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं और ऐसे लोग आत्महत्या जैसा अंतिम कदम उठा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सूरत से सामने आया है. सूरत के भटार में स्थित वासुदेव के अपार्टमेंट में रहने वाली 65 वर्षीय चंद्रकांताबेन मिठानी ने सोमवार शाम अपने फ्लैट की नौवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. Surat old age suicide

नौवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या Surat old age suicide

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला के बेटे समेत परिवार के 4 सदस्यों की कोरोना से मौत हो गई थी. जिसके बाद से वह डिप्रेशन में रहने लगी थी. माना जाता है कि चंद्रकांताबेन ने इसीलिए अंतिम कदम उठाया है. जानकारी ऐसी भी सामने आ रही है कि उनके पति दिल के मरीज हैं और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. Surat old age suicide

कोरोना से परिवार के 4 लोगों की हो चुकी है मौत Surat old age suicide

चंद्रकांताबेन के देवर की 15 मई को कोरोना से मौत हो गई थी. एक महीने पहले उनकी बहन की भी कोरोना से मौत हो गई थी. इससे पहले भतीजा और बहू की भी कोरोना की वजह से जान चली गई थी. जबकि 12 अप्रैल को उनका 42 साल का बेटा भी कोरोना की चपेट में आ गया था. जिसके बाद उसकी भी मौत हो गई थी. वह मृतक चंद्रकांताबेन का इकलौता पुत्र था. Surat old age suicide

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-train-phased-start/