सूरत: गुजरात के सूरत शहर में आत्महत्या की घटनाओं में खतरनाक रूप से वृद्धि हो रही है. हर आत्महत्या के पीछे अलग-अलग कहानी सामने आ रही है. Surat one day 10 suicide
वित्तीय, मानसिक, पारिवार और कोई शारीरिक समस्या की वजह से आत्महत्या कर रहा है.
सूरत शहर में एक दिन (बुधवार) को 10 लोगों ने अलग-अलग जगहों पर आत्महत्या कर जीवन को अलविदा कह दिया.
आत्महत्या की घटनाओं में खतरनाक वृद्धि
सरकारी अस्पतालों और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अकेले बुधवार को 10 लोगों की जान चली गई. Surat one day 10 suicide
उसी दिन सूरत के रांदेर में 17 साल की लड़की और कॉजवे रोड इलाके में एक 18 साल की लड़की ने आत्महत्या कर ली.
दूसरी ओर नवागाम क्षेत्र में एक महिला ने घरेलू हिंसा के कारण आत्महत्या कर ली. Surat one day 10 suicide
इसी दिन मजुरागेट और डिंडोली में दो बूढ़े लोगों ने अलग-अलग शारीरिक समस्या की वजह से जिंदगी को अलविदा कह दिया. पार्लेपॉइंट, वेडरोड और सचिन जीआईडीसी और अडाजन क्षेत्र में चार अलग-अलग युवाओं के आत्महत्या की खबर सामने आ रही है.
एक ही दिन में दस लोगों ने की आत्महत्या
रांदेर की युवा महिला की बात करें तो 17 वर्षीय नाबालिग कशिष्ट पटेल को शादी समारोह में नहीं ले जाने से नाराज होकर जहरीली दवा पी ली. Surat one day 10 suicide
वहीं नवगाम के डिंडोली की रहने वाली 27 वर्षीय विवाहिता रचना मिश्रा संपत्ति में हिस्सा नहीं पाने से नाराज होकर आत्महत्या कर ली.
कॉजवे रोड इलाके में एक 18 साल की लड़की ने खाना बनाने के मामले को लेकर भाई से झगड़ा होने पर आत्महत्या कर ली.
इसके अलावा डिंडोली क्षेत्र के जगदम्बा नगर श्रीहरि सोसायटी में रहने वाले 76 वर्षीय वृद्ध गोकुल लोहार ने उसी दिन सांस लेने की बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली.
मजुरागेट इलाके में रहने वाला एक अन्य वृद्ध आर्थिक परेशानी की वजह से मील बंद होने पर आत्महत्या कर ली.
विभिन्न घटनाओं की वजह से सूरत में एक ही दिन में 10 लोगों ने आत्महत्या कर ली. लॉकडाउन के बाद आत्महत्याओं में वृद्धि देखी जा रही है. Surat one day 10 suicide
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-news-india-26/