Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत के हजीरा ONGC संयंत्र में लगी भीषण आग पर काबू, एक की मौत

सूरत के हजीरा ONGC संयंत्र में लगी भीषण आग पर काबू, एक की मौत

0
807
  • हजीरा इलाके में मौजूद ओएनजीसी कंपनी में सुबह 3 बजे हुआ था ब्लास्ट
  • धमाके के साथ लगने वाली आग से इलाके में मच गया था हड़कंप
  • कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

सूरत: शहर के हजीरा इलाके में मौजूद तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के संयंत्र में आज सुबह 3 बजे गैस रिसाव के बाद भयंकर धमाका के बाद आग लग गया था.

आग लगने की वजह से हजीरा इलाके में हड़कंप मच गया था. मिल रही जानकारी के अनुसार कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.

इस हादसे में एक आदमी के मौत की जानकारी सामने आ रही है.

आज सुबह लगी थी आग

पूरी घटना बॉम्बे हाई से आने वाली प्राकृतिक हाइड्रोकार्बन गैस की 240 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के टर्मिनल के हिस्से में हुई. बॉम्बे हाई से 2 पाइपलाइनें आती हैं. जिनमें से एक 36 इंच और दूसरी 42 इंच की है.

36 इंच की पाइपलाइन में आग लग गई. ओएनजीसी की फायर ब्रिगेड की टीम के अलावा अन्य कंपनियों की फायर टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही थी.

दोपहर बाद आग पर काबू पाने में कामयाबी हासिल हुई.

यह भी पढ़ें: सूरत में ओएनजीसी के संयंत्र में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटीं दमकल विभाग की गाड़ियां

घटना स्थल से तमाम कर्मचारियों को निकाला गया

विस्फोट के बाद ओएनजीसी फायर ब्रिगेड की टीम के साथ ही साथ सूरत फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.

108 एंबुलेंस का काफिला भी मौके पर पहुंच गया है. सुरक्षा को लेकर ओएनजीसी संयंत्र में आने-जाने वाले तमाम रास्तों को बंद कर दिया गया है.

घटनास्थल से तमाम कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया गया है.

ONGC ने भी इस घटना के बारे में ट्वीट कर दी जानकारी

” आज सुबह हजीरा गैस प्रोसेसिंग संयंत्र में आग लग गई. आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है. इस घटना में किसी की मौत या घायल की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-news-4/