Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत में ऑक्सीजन की भारी कमी से भगवान भरोसे मरीज, सिर्फ 24 घंटों का बचा स्टाक

सूरत में ऑक्सीजन की भारी कमी से भगवान भरोसे मरीज, सिर्फ 24 घंटों का बचा स्टाक

0
970

सूरत: कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में सूरत का नाम दूसरे पायदान पर आता है. दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि के बाद ज्यादातर अस्पताल हाउसफुल हो चुके हैं.

ज्यादातर अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से मरीज भगवान के भरोसे पर हैं. Surat Oxygen Stock Reduction

कई अस्पातलों में ऑक्सीजन का स्टाक खत्म होने के कगार पर है. कोरोना संक्रमितों की जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने सरकार से ऑक्सीजन मुहैया करवाने की मांग की है.

सूरत में सिर्फ 24घंटों तक चलने का बचा ऑक्सीजन Surat Oxygen Stock Reduction

सूरत के निजी अस्पतालों के डॉक्टरों ने सरकार को ऑक्सीजन की कमी को लेकर अल्टीमेटम दिया है. सूरत के एक निजी अस्पताल में 12 से 24 घंटे तक पर्याप्त ऑक्सीजन है.

सरकार द्वारा ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए कलेक्टर को आवेदन पत्र देकर मांग की गई है. Surat Oxygen Stock Reduction

गौरतलब है कि सूरत के निजी अस्पतालों में कुल 4 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.

अगर अस्पतालों को पर्याप्त ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हुई तो मरीजों की जान खतरे में पड़ सकती है. Surat Oxygen Stock Reduction

इंडियन मेडिकल काउंसिल के सूरत अध्यक्ष ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि अगले 12 से 24 घंटों में ऑक्सीजन मुहैया नहीं करवाया गया तो सूरत की स्थिति नियंत्रण से बाहर निकल जाएगी.

सूरत शहर के निजी अस्पताल में पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं है. मिशन अस्पताल, किरण अस्पताल, निर्मल अस्पताल और महावीर अस्पताल की हालत बिगड़ गई है. Surat Oxygen Stock Reduction

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-395-policemen-corona-infected/