सूरत: गुजरात स्थानीय निकाय चुनावों में टिकट वितरण को लेकर बीजेपी और कांग्रेस सहित सभी दलों में विद्रोह शुरू हो गया है. ऐसे में पाटीदार अनामान आंदोलन समिति (PAAS) ने कांग्रेस की मुश्किल बढ़ा दी है. Surat pass election dispute
पाटीदार नेता धर्मिक मालवीय ने कांग्रेस द्वारा वादा किए गए टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर मेंडेट मिलने के बावजूद सूरत निगम चुनाव में अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली.
इतना ही नहीं अल्पेश कथीरिया ने धमकी देते हुए कहा कि कांग्रेस के अन्य उम्मीदवार भी अपना उम्मीदवारी पत्र वापस ले लेंगे. Surat pass election dispute
इस बीच कांग्रेस उम्मीदवार और पास नेता नीलेश कुंभानी ने दावा किया है कि एक भी पाटीदार उम्मीदवार अपना उम्मीदवारी पत्र वापस नहीं लेगा.
भाजपा को हराने के लिए किया जाएगा काम Surat pass election dispute
एक तरफ पास नेता अल्पेश कथिरिया का कहना है कि जिन 12 पाटीदार उम्मीदवारों को कांग्रेस से टिकट मिला है, वे अपने फॉर्म वापस ले लेंगे. Surat pass election dispute
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का कहना है कि अल्पेश कथीरिया, धर्मिक मालवीय या हार्दिक पटेल में से किसी ने भी मुझे अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के लिए नहीं कहा है.
हम भाजपा को 100 फीसदी हराने के उद्देश्य से काम कर रहे हैं. पाटीदारों पर लाठीचार्ज किया गया था. पाटीदारों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए गए थे.
कुछ लोग अंदरूनी कलह कर भाजपा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.
अल्पेश कथीरिया और नीलेश कुंभानी के बयान में काफी अंतर
नीलेश कुंभानी ने आरोप लगाया कि भाजपा जानबूझ कर विवाद पैदा करने की कोशिश कर रही है. ताकि पाटीदार उम्मीदवार अपने फॉर्म वापस ले लें. Surat pass election dispute
अगर ऐसा होता है तो इसका सीधा फायदा भाजपा को होगा. एक भी पाटीदार उम्मीदवार भाजपा को फायदा पहुंचाने के मकसद से अपना पर्चा वापस नहीं लेगा.
गौरतलब है कि धार्मिक मालवीय ने कांग्रेस ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि पार्टी ने विजय पानसुरिया को टिकट देने का वादा किया था. लेकिन अंतिम समय में कांग्रेस ने अपना वादा तोड़ दिया था.
जिसकी वजह से ने धर्मिक ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली.
मिल रही जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर शनिवार देर रात सूरत पास नेताओं की एक बैठक भी हुई.
जिसमें 12 पाटीदार उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लेने की तत्परता दिखाई. Surat pass election dispute
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vadodara-bjp-mla-media-workers-threatened/