सूरत में ओलपाड आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज ने गरीब, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए एक मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया है. जिसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, पार्टी अध्यक्ष सीआर पाटिल और मंत्री कनू देसाई भी मौजूद रहे. जिसमें प्रधानमंत्री भी वर्चुअली शामिल हुए और मेगा मेडिकल कैंप से लाभान्वित हुए हितग्राहियों से बात की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सूरत में सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि जनता हमारे लिए भगवान है.
सूरत के ओलपाड में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेगा मेडिकल कैंप अपने आप में एक बड़ी कल्पना है. लोगों को जोड़ने और इस सेवाभाव के लिए मैं आपको जितनी बधाई दूं उतनी कम है. मैं अक्सर सूरत की सद्भावना, सूरत के लोगों के सामर्थ्य और उनकी इच्छाशक्ति की बात करता रहता हूं. गुलामी के समय में सूरत देश के उन पहले स्थानों में था जहां नमक कानून का विरोध हुआ था. सेवाभाव क्या होता है, सूरत के लोग बखूबी समझते हैं.
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लाल किले से मैंने जिन पंचप्राणों की बात की थी उसमें एकता भी था. सूरत की रग-रग में एकता का भाव है. इसलिए सूरत का मेरे हृदय में विशेष स्थान भी रहा है. बाढ़ और महामारियों ने अनेक बार सूरत की परीक्षा ली है मगर सूरत में एकता के आगे कोई भी चुनौती टिक नहीं पाई है.
सूरत के ओलपाड में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि बेहतर स्वास्थ्य, बेहतर भविष्य का मार्ग बनाता है. इसी सोच के साथ बीते वर्षों में हमने स्वास्थ्य अवसंरचना के साथ-साथ जन-जागरूकता ,बीमारियों से बचाव, बीमारियों को गंभीर होने से रोकने पर विशेष बल दिया है. आज पूरे गुजरात में मल्टी स्पेशलिटी अस्पतालों का सशक्त नेटवर्क तैयार हुआ है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-traffic-police-seat-belt-special-drive/