सूरत: सूरत पुलिस एक बार फिर विवादों में घिर गई है. सिंगणपोर से ट्रांसफर हुए पुलिस इंस्पेक्टर की विदाई समारोह को लेकर नाइट कर्फ्यू के दौरान भव्य नाइट पार्टी का आयोजन करने पर चर्चा तेज हो गई है कि रक्षक ही नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. पार्टी में न केवल पुलिस बल्कि कई नामचीन लोग भी शामिल हुए थे. इस दौरान कोरोना के नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया गया. मामला सामने आने के बाद कमिश्नर ने जांच का आदेश दे दिया है. Surat Police Night Party Events
पीआई सलैया की इको सेल में हुआ है ट्रांसफर Surat Police Night Party Events
मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात के सूरत में कोरोना की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे काबू में आ रही है. ऐसे में सूरत के सिंगणपोर के डभोली इलाके में मौजूद कुमकुम फार्म हाउस में बुधवार रात 8.30 बजे से 10.30 बजे तक पुलिस ने पार्टी का आयोजन किया था. पार्टी इसलिए आयोजित की गई थी कि सिंगणपोर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर का तबादला इको सेल में किया गया है. Surat Police Night Party Events
पुलिस की पार्टी में कोरोना नियमों की अनदेखी
पार्टी में पुलिस की कई शाखाओं के अधिकारियों सहित कई दिग्गज लोग शामिल हुए थे. विवाद तब शुरू हुआ जब पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि इसमें शामिल लोग कोरोना की बिल्कुल भी परवाह किए बगैर मस्ती कर रहे हैं और पार्टी का मजा ले रहे हैं. Surat Police Night Party Events
विवाद बढ़ने पर सूरत के पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने घटना की जांच के आदेश दे दिया है. जांच अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण मल की देखरेख में एसीपी डीजे चावड़ा कर रहे हैं. वे अपनी रिपोर्ट कमिश्नर को सौंपेंगे. Surat Police Night Party Events
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-aspergillosis-infection-risk/