Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत जुआखाना में छापामारी मामला, CP ने रांदेर PI को किया सस्पेंड

सूरत जुआखाना में छापामारी मामला, CP ने रांदेर PI को किया सस्पेंड

0
944

सूरत: शहर के रांदेर पुलिस स्टेशन की सीमा में आने वाले जुआखाने के अड्डे पर स्टेट विजिलेंस ने छापेमारी कर 30 से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया था.

इस मामले में सूरत पुलिस आयुक्त ने सख्त कार्रवाई करते हुए रांदेर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर बलदनिया को निलंबित कर दिया है. Surat Police Suspend

स्थानिक लोगों ने की थी स्टेट विजिलेंस से शिकायत Surat Police Suspend

मिल रही जानकारी के अनुसार, रांदेर स्थित शीतल टॉकीज के पास भारी पैमाने पर जुआरी जुआ खेलने आते हैं. इलाके में चलने वाले जुआ के अड्डों से परेशान स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस को सूचित किया था.

लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होता देख स्थानिक लोगों ने स्टेट विजिलेंस से इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. Surat Police Suspend

स्थानिक लोगों की शिकायत के आधार पर स्टेट विजिलेंस की टीम ने छापेमारी कर कई जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था.

रांदेर पुलिस इंस्पेक्टर निलंबित Surat Police Suspend

स्टेट विजिलेंस की टीम ने माल-सामान के साथ जुआरियों को पकड़कर आगे की कार्रवाई कर रही है. स्टेट विजिलेंस की टीम ने दिन दहाड़े छापेमारी कर बड़े जुआखाने का पर्दाफाश किया था.

जिसके बाद आज पुलिस कमिश्नर ने रांदेर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर डीवी बलदानिया को निलंबित कर दिया है. जबकि मामले की जांच सेक्टर -1 को सौंप दी गई है. Surat Police Suspend

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gandhinagar-railway-station/