Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत पुलिस ने पुलिसकर्मी बनकर ज्योतिषियों को ठगने वाले महाठग को किया गिरफ्तार

सूरत पुलिस ने पुलिसकर्मी बनकर ज्योतिषियों को ठगने वाले महाठग को किया गिरफ्तार

0
425

सूरत: सूरत क्राइम ब्रांच ने पूरे गुजरात के 50 से ज्यादा ज्योतिषियों को धमकाने वाले ठग को गिरफ्तार किया है. वह पुलिस अफसर के नाम पर ज्योतिषियों को धमकाकर पैसा वसूला था. 6 महीने में सूरत, वलसाड, बारडोली और अहमदाबाद के 50 से ज्यादा ज्योतिषियों से ठगी करने वाले महाठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

सूरत के रांदेर इलाके में रहने वाले वास्तु शास्त्री मनीष नंदलाल को एक सप्ताह पहले अज्ञात नंबर से फोन आया था. फोन करने वाले ने कहा, “मैं कतारगाम थाने से बोल रहा हूं. किसी ने आपके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आपको तुरंत कतारगाम थाने आना होगा.” यह पूछे जाने पर कि किसने शिकायत दर्ज कराई थी, तो फोन करने वाले कहा कि “समझदार बनने की कोशिश मत करो, चुपचाप पुलिस स्टेशन आओ.” फोन आने के बाद परेशान होकर मनीष और उसकी पत्नी कतारगाम थाने के लिए रवाना हुए, लेकिन उसी दौरान आरोपी ने किसी और नाम से फोनकर पैसे की मांग की, इसलिए जब मनीष को शक हुआ तो वह थाने में गया तो पता चला कि जिस नाम से उसे फोन आया था इस नाम को कोई पुलिसकर्मी है ही नहीं.

जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर कतारगाम ललिता चौकड़ी से विजय उर्फ ​​विक्रम धरसिंह वाघेला को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसके दोस्त हिम्मत सिंह को वांटेड घोषित कर दिया है. पुलिस के पूछताछ में पता चला कि धारसिंह अक्सर कतारगाम पुलिस स्टेशन जाना था. इसलिए वह पुलिस की कार्यप्रणाली से वाकिफ हो गया था. उसके बाद वह इसी तरीके से फोनकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/champawat-by-election-cm-dhami-yogi-roadshow/